विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2016

6 महीने क्रिकेट नहीं खेलेंगे बांग्‍लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफ़िज़ुर रहमान

6 महीने क्रिकेट नहीं खेलेंगे बांग्‍लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफ़िज़ुर रहमान
बांग्लादेश के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफ़िज़ुर रहमान (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: बांग्लादेश के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफ़िज़ुर रहमान अगले 6 महीने के लिए क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे. इंग्लिश काउंटी ससेक्स के लिए खेल रहे बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ के कंधे की मांस-पेशियों में खिंचाव हो गया जिसकी वजह से वो अगले 6 महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड फिलहाल ये फ़ैसला नहीं कर पाया है कि मुस्ताफ़िज़ुर के कंधे का ऑपरेशन इंग्लैंड में हो या फिर ऑस्ट्रेलिया में. बोर्ड की ओर से इस बारे में आख़िरी फ़ैसला सोमवार को लिया जाएगा. ससेक्स के लिए खेल रहे बांग्लादेशी गेंदबाज़ काउंटी में सिर्फ़ 2 ही मैच खेल सके. मुस्ताफ़िज़ुर को कंधे में परेशानी के बाद इंग्लैंड में ही एक डॉक्टर ने चेक किया.

मुस्ताफ़िज़ुर के कंधे का ऑपरेशन होने और उनके ठीक होने में क़रीब 6 महीने का वक़्त लगने वाला है. इसका साफ़ मतलब है कि मुस्ताफ़िज़ुर इंग्लैड और न्यूज़ीलैंड के साथ सीरीज़ में नहीं खेल सकेंगे. जानकारों के मुताबिक मुस्ताफ़िज़ुर फिलहाल खेल सकते हैं लेकिन वो भविष्य में दोबारा चोटिल हो सकते हैं.

20 साल के मुस्ताफ़िज़ुर ने बांग्लादेश के लिए 2 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले हैं. मुस्ताफ़िज़ुर ने आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ को पाकिस्तान सुपर लीग और कैरिबियाई प्रीमियर लीग में खेलने के ऑफ़र को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ठुकरा दिया था. हालांकि बोर्ड ने इंग्लिश काउंटी में मुस्ताफ़िज़ुर को खेलने की इजाज़त उनके हुनर को निखारने के लिए दे दिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांग्लादेश के स्टार तेज़ गेंदबाज़, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, कंधे में चोट, मांसपेशियों में खिंचाव, Bangladesi Fast Bowler, Mustafizur Rahman, Shoulder Injury
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com