विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2015

बारिश की वजह से दक्षिण अफ्रीका-बांग्लादेश टेस्ट ड्रॉ

बारिश की वजह से दक्षिण अफ्रीका-बांग्लादेश टेस्ट ड्रॉ
दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच चिटगांव टेस्ट के अंतिम दिन भी बारिश की वजह से खेल नहीं हो पाया। इसके चलते सीरीज़ का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। मैच के चौथे दिन भी बारिश की वजह से खेल नहीं हो पाया था।

इस टेस्ट की पहली पारी में बांग्लादेशी गेंदबाज़ों ने दक्षिण अफ्रीका को महज 248 रनों पर समेट दिया था। टेस्ट डेब्यू कर रहे मुस्ताफिज़ुर रहमान ने इस पारी में चार विकेट चटकाए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश ने पहली पारी में 326 रन बनाकर 78 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। ये टेस्ट इतिहास में दूसरा मौका था, जब बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका पर पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल की थी।

लेकिन टेस्ट की दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने सधी हुई शुरुआत करते हुए तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोए 61 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाया।

बारिश से प्रभावित इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी करने वाले मुस्ताफिज़ुर रहमान को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
सीरीज़ का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच 30 जुलाई से ढाका में खेला जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, चटगांव टेस्ट, क्रिकेट, बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका, Bangladesh, South Africa, Cricket