
44.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑफ़ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
44.4 ओवर (1 रन) फ्लिक किया लेग साइड पर गेंद को एक रन के लिए|
44.3 ओवर (0 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर मोड़ा, रन नहीं बन पाया|
44.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|
44.1 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की तरफ खेल दिया, गैप से दो रन मिल गया|
43.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति, आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया, 36 गेंदों पर 72 रनों की दरकार|
43.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की तरफ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
43.4 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|
43.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट अफगानिस्तान का गिरता हुआ, फ़िज़ के खाते में गई पहली विकेट, गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल करना चाहा, गेंद काफी तेज़ी से उनकी ओर आई, स्टीकर पर लगी और मिड विकेट पर खेड़े फील्डर मुर्तुजा के हाथों में गई, एक आसान सा कैच पकड़ा, 191/8, लक्ष्य से 72 रन दूर|
43.2 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे लेग साइड की ओर खेलते हुए सिंगल पूरा किया|
43.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की दिशा में खेलते हुए रन हासिल किया|
42.6 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड करने गए बल्ले का किनारा लगा पॉइंट की तरफ एक टप्पा खाकर गई 1 रन मिला|
42.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ की तरफ पंच किया, 1 रन मिला|
राशिद बल्लेबाज़ी करने आये...
42.4 ओवर (0 रन) आउट!! स्टम्प!! शाकिब के खाते में गई फाइफर, इस वर्ल्डकप में दूसरे गेंदबाज़ बने ऐसा कारनामा अंजाम देने वाले, ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ आगे आकर मारने गए, गेंद की लाइन से पूरी तरह से बीट हुए और कीपर ने स्टम्प करते हुए बल्लेबाज़ का काम तमाम किया, 188/7 अफगानिस्तान, लक्ष्य से 75 रन दूर|
42.3 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की तरफ फ्लिक किया 1 रन मिला|
42.2 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप के बहार डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे स्क्वायर कट किया गैप में गई बॉल, 2 रन लेने में हुए कामयाब|
42.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्पिन गेंद बल्लेबाज़ ने उसे स्वीप करने गए बल्ले का टॉस एज लगा गेंद गई कीपर के सर के ऊपर से कोई मौका नही बन पाया फील्डर के पास एक टप्पा खाकर हाथ में आई गेंद, 1 रन पूरा किया, बल्लेबाज़ ने|
41.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, फुल टॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए रन हासिल किया, 48 गेंद 79 रनों की दरकार, मुकाबला थोड़ा टाईट होता हुआ|
41.5 ओवर (1 रन) पैड्स लिए पर डाली गई गेंद, फ्लिक किया स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ, एक ही रा मिल पाया|
41.4 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई धीमी गति की गेंद, बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में खेला, एक रन पूरा किया, इसी के साथ दोनों के बीच अर्ध शतकीय साझेदारी भी पूरी हुई|
41.3 ओवर (2 रन) गैप में ऊपर की गेंद को दे मारा, इया बार दो रन चुरा लिया|
41.2 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद, लेग साइड पर खेला, रन के लिए भागे, गेंदबाज़ गेंद की ओर भागे, बल्लेबाजों को दूसरा रन लेने से रोक दिया, क्या कमाल का प्रदर्शन किया गेंदबाज़ सैफ़ ने यहाँ पर|
41.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेला, रन का मौका बन गया|
40.6 ओवर (6 रन) छक्का !!! कुछ ऐसे शॉट की दरकार अफगानिस्तान को आगे डाली गई गेंद, को बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ की दिशा में शानदार पंच किया, गेंद, गई दर्शको के बीच मिला सिक्स, 54 गेंदों पर 86 रनों की दरकार|
40.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे पुल करने गए मिस हुई गेंद कीपर की तरफ गई रन नही हासिल हुआ|
40.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद, को बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑन की तरफ खेला 1 रन मिला|
40.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे स्क्वायर कट किया 1 रन हासिल हुआ|
40.2 ओवर (1 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑन की तरफ खेला फील्डर वहां मौजूद 1 रन ही मिला|
40.1 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद, को बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ की तरफ खेला 2 रन तेज़ी से लिया|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
44.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ शाकिब के एक बेहतरीन स्पेल की हुई समाप्ति, अपने 10 ओवरों में 29 रन देकर 5 बड़े विकेट हासिल किये, आखरी गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की तरफ पंच किया, रन नहीं हुआ, 30 गेंद 69 रनों की दरकार|