बांग्लादेश ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 595 रन बनाए
वेलिंगटन:
न्यूज़ीलैंड के वेलिंगटन में बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को पहली पारी में सर्वाधिक रन बनाने के बाद भी हार का मुंह देखना पड़ा. बांग्लादेश के क्रिकेट इतिहास में यह मैच एक काला अध्याय के रूप में दर्ज किया जाएगा.
पूरे खेल में शुरू के 4 दिनों तक बांग्लादेश ने विरोधी टीम पर उसी के घर में दबाव बनाकर रखा. मैच बांग्लादेश की पकड़ में था, लेकिन आखिरी दिन सारा पासा पलट गया. न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने शानदार वापसी करते हुए न केवल अपने क्रिकेट जीवन का 15वां शतक लगाया, बल्कि शानदार प्रदर्शन करते हुए हारी हुई बाजी को जीत लिया. मेजबान टीम ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया.
बता दें कि बांग्लादेश ने पहली पारी में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट पर 595 रन बनाए थे. दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम 58 ओवरों में महज 160 रन ही बना सकी.
जवाब में न्यूज़ीलैंड के विलियमसन और रोस टेलर ने छह रन प्रति ओवर से अधिक की दर से रन बनाए और 163 रन की साझेदारी निभा कर टीम को 217 रन का लक्ष्य हासिल कराने में मदद की. कप्तान विलियमसन ने नाबाद 104 रन बनाए और टेलर 60 रन पर आउट हुए.
बांग्लादेश के काले अध्याय के बारे में बता दें कि करीब 120 साल पहले आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ सन 1884 में सिडनी में 586 रन बनाने के बावजूद मैच गंवा दिया था. उसके बाद यह इतिहास बांग्लादेश ने दोहराया है.
(इनपुट भाषा से भी)
पूरे खेल में शुरू के 4 दिनों तक बांग्लादेश ने विरोधी टीम पर उसी के घर में दबाव बनाकर रखा. मैच बांग्लादेश की पकड़ में था, लेकिन आखिरी दिन सारा पासा पलट गया. न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने शानदार वापसी करते हुए न केवल अपने क्रिकेट जीवन का 15वां शतक लगाया, बल्कि शानदार प्रदर्शन करते हुए हारी हुई बाजी को जीत लिया. मेजबान टीम ने यह मैच 7 विकेट से जीत लिया.
बता दें कि बांग्लादेश ने पहली पारी में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट पर 595 रन बनाए थे. दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम 58 ओवरों में महज 160 रन ही बना सकी.
जवाब में न्यूज़ीलैंड के विलियमसन और रोस टेलर ने छह रन प्रति ओवर से अधिक की दर से रन बनाए और 163 रन की साझेदारी निभा कर टीम को 217 रन का लक्ष्य हासिल कराने में मदद की. कप्तान विलियमसन ने नाबाद 104 रन बनाए और टेलर 60 रन पर आउट हुए.
बांग्लादेश के काले अध्याय के बारे में बता दें कि करीब 120 साल पहले आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ सन 1884 में सिडनी में 586 रन बनाने के बावजूद मैच गंवा दिया था. उसके बाद यह इतिहास बांग्लादेश ने दोहराया है.
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
New Zealand, Mushfiqur Rahim, Kane Williamson, Wellington, Test Match, New Zealand V Bangladesh, वेलिंगटन टेस्ट, Bangladesh, न्यूज़ीलैंड, केन विलियमसन