विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2016

टी-20 विश्वकप के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान

टी-20 विश्वकप के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान
बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी (फाइल फोटो)
ढाका: अगले माह भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश ने बुधवार को अपनी टीम का ऐलान कर दिया। बांग्लादेश टी-20 टीम में युवा तेज गेंदबाज अबु हैदर रॉनी और विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन को टीम में जगह मिली है।

वेबसाइट 'बीडीन्यूज24 डॉट कॉम' के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बुधवार को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। चयनकर्ताओं ने एक और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद मिथुन और हरफनमौला खिलाड़ी नासिर हुसैन को भी टीम में शामिल किया है।

संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल रहे इमरुल काएस और लिटन कुमार दास को टीम में जगह नहीं मिली है।

टीम : मशरफे बिन मुर्तजा (कप्तान), शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल, मोहम्मद मिथुन, महामुदुल्ला, मुश्फिकुर रहीम, सौम्य सरकार, सब्बीर रहमान, नासिर हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, अल-अमीन हुसैन, तस्कीन अहमद, अराफात सन्नी, अबु हैदर रोनी, नुरुल हसन।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईसीसी टी 20, बांग्लादेश टीम, भारत, टी 20 वर्ल्ड कप, ICC T 20, Bangladesh Team, India, T 20 World Cup
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com