कप्तान तमीम इकबाल (52), विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम (84) और महमूदुल्लाह (54) के जड़े अर्दधशतकों से मेजबान बांग्लादेश ने विंडीज को पहले वनडे मैच में रविवार को श्रीलंका को 33 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में बांग्लादेश ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. मेहंदी हसन ने चार, जबकि मुस्तिफजुर रहमान ने तीन विकेट चटकाए और इससे श्रीलंका सिर्फ 224 रनों पर ही सिमट गया. बांग्लादेश की तरफ से लगे तीन पचासों से बांग्लादेश ने धीमी शुरुआत के बावाजूद 257 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में लक्ष्य से 34 रन दूर रह गया. मुश्फिकु रहीम मैन ऑफ द मैच चुने गए.
???? 84 runs off 87 balls
— ICC (@ICC) May 23, 2021
Four fours and a six
Mushfiqur Rahim is the Player of the Match in the first #BANvSL ODI pic.twitter.com/UB0nUX5xGp
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने पांचवें ओवर से पहले ही पचास रन जोड़कर अच्छी शुरुआत की. धनुष्का गुणाथिलका (21) ने थोड़े ही समय में चार चौके जड़े, लेकिन वह पांचवे ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए. बांग्लादेश की अच्छी शुरुआत पर तब मुस्तिफजुर रहमान ने एक और झटका दिया, जब आठवें ओवर में उन्होंने पथुम निसानका को चलता कर स्कोर 2 विकेट पर 41 रन कर दिया.
फिर यहां से श्रीलंका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाना जारी रखा. उसके भरोसेमंद कुशल मेंडिस और कुशल परेरा सस्ते में लौटे, तो स्कोर 4 विकेट पर 94 रन हो गया. पारी के 24वें ओवर में धनंजय डि सिल्वा के आउट होने से श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन में थी और बोर्ड पर रनन 100 ही थे.
Mehidy Hasan – 4/30
— ICC (@ICC) May 23, 2021
Mustafizur Rahman – 3/34
A superb bowling performance helps Bangladesh bowl Sri Lanka out for 224 and register a 33-run victory in the first ODI #BANvSL | https://t.co/60AZVDJXkN pic.twitter.com/lpcczXSfwO
यहां से वैनिु हसारंगा ने 74 गेंदों पर अच्छे 60 बनाकर श्रीलंका को पटरी पर लाने की कोशिश की, लेकिन वह रन आउट हुए, तो दूसरे छोर पर फिर विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ, तो फिर रुका ही नहीं. हरासंगा का लगातार दूसरा पचासा लंका को बचाने में नाकाम रहा और पूरी टीम 49 ओवर में 224 रनों पर सिमट गयी.
VIDEO: कुछ महीने पहले हुयी मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं