शुरू होने जा रहे टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2023) में टीम इंडिया मेगा इवेंट की तैयारी शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ (Ban vs Ind warm-up) करेगी, तो ठीक इसी दिन उसको आगे की लड़ाई के लिए तैयारी का परिणाम और सारे अनुमान भी हासिल करने होंगे क्योंकि मेगा इवेंट से पहले यही इकलौता मुकाबला खेलना है. मुकाबले में रोहित और जायसवाल को बल्ले से फॉर्म तलाशनी होगी, तो कुछ विकेट चटकाकर अर्शदीप और खासकर मोहम्मद सिराज को प्रबंधन का भरोसा जीतना होगा. टीम इंडिया के सभी 15 क्रिकेटर अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम के सदस्य रहे हैं. निश्चित तौर पर इस टीम के पास मैच प्रैक्टिस की कमी नहीं है, लेकिन बड़ा चैलेंज अमेरिका की पिच और माहौल में खुद को जल्द से जल्द ढालने और अपनी-अपनी भूमिका के हिसाब से अलग-अलग खिलाड़ियों को कॉन्फिडेंस हासिल करने की है.
जानें क्या है टीम इंडिया का 'प्लान A1'
वॉर्म-अप मैच की टाइमिंग और तमाम बातें जान लें
वॉर्म-अप मैच में विराट के खेलने की उम्मीद बहुत ही कम है क्योंकि वह मैच से कुछ देर पहले ही न्यूयार्क पहुंचेंगे. मैच में सभी 14 खिलाड़ियों को प्रबंधन इस मैच में मौका देने जा रहा है क्योंकि यह ऑफिशियल मैच नहीं है. यह खिलाड़ी द्रविड़ के लिए बारीकी से हर खिलाड़ी को परखने का मौका है क्योंकि खिलाड़ियों ने दो
हफ्ते के ब्रेक में खासा आराम किया है.
मेगा इवेंट से पहले दो बड़े क्षेत्र हैं, जिन पर रोहित और द्रविड़ को निर्णायक फैसला लेना होगा. अगर जायसवाल पूरी तरह फिट भी हैं, तो उन्हें इलेवन में फिट करना एक अहम मुद्दा होगा क्योंकि उन्हें खिलाने का मकदस होगा ऑलराउंडर शिवम दुबे को बाहर रखना होगा. वैसे एक दूर का निष्कर्ष यह है कि जायसवाल को बाहर बैठना पड़ सकता है क्योंकि न केवल यह विकल्प विराट से पारी शुरू करने का मौका देगा, बल्कि यह दुबे के लिए भी रास्ते खोल सकता है.
भारत की दूसरी बड़ी समस्या जसप्रीत बुमराह का दूसरा जोड़ीदार हासिल करना है. अर्शदीप और खासकर मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन आईपीएल में प्रभावी नहीं रहा है. और इन दोनों को बहुत ही ज्यादा बेहतर वॉर्म-अप मैच में करके दिखाना होगा. पूर्व पेसर आरपी सिंह का कहना है कि हार्दिक पांड्या के चार ओवर बहुत ही अहम होंगे. वहीं, पूर्व पेसर का मानना है कि अर्शदीप दूसरे पेसर की भूमिका निभा सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं