Asia Cup 2022 Bangladesh vs Afghanistan: एशिया कप 2022 के तीसरे मैच में आज बांग्लादेश-अफगानिस्तान (AFG vs BAN) की टीम का मुकाबला होना है. पहले मैच में अफगानिस्तान ने कमाल का खेल दिखाते हुए श्रीलंकाई टीम को 8 विकेट से हरा दिया था. अब अफगानिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ अपने विजयी क्रम को बनाए रखने की कोशिश करेगा. वहीं, बांग्लादेश आजके मैच को जीतकर टूर्नामेंट में अपनी शुरूआत को बड़ा बनाना चाहेगा. दोनों ही टीमों के बीच यह जंग बराबरी की होने की उम्मीद है. बता दें कि टी-20 में बांग्लादेश-अफगानिस्तान (Bangladesh vs Afghanistan Head to Head) के बीच 8 मुकाबले हुए हैं जिसमें बांग्लादेश को 3 मैच में तो वहीं अफगानिस्तान को 5 मैच में जीत मिली है. ऐसे में हेड टू हेड में अफगानिस्तान यहां बांग्लादेश से आगे है. आखिरी बार दोनों टीमों के बीच इसी साल 5 मार्च 2022 को मीरपूर में टी-20 मुकाबला हुआ था जिसमें अफगानिस्तान 8 विकेट से मैच जीतने में सफल रहा था.
बांग्लादेश की टीम की कप्तानी इस बार शाकिब अल हसन कर रहे हैं. बता दें कि बांग्लादेश एशिया कप के फाइनल में 3 बार पहुंचा है लेकिन एक बार फिर जीत नहीं सका है. ऐसे में इस बार बांग्लादेश खिताबी जीत के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगा.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
कितने बजे से और कहां होगा लाइव टेलीकास्ट (BAN vs AFG Asia Cup T20 Live Streaming)
भारत में मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर होगा तो वहीं ऑनलाइन पर इस मैच का मजा हॉटस्टार ऐप पर भारतीय फैन्स ले पाएंगे.
कहां खेला जाएगा यह मैच
बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच यह मैच शारजाह क्रिकेट ग्राउंड (Aug 30, TueBangladesh vs Afghanistan, 3rd Match, Group B Sharjah Cricket Stadium, Sharjah) पर खेला जाएगा.
संभावित प्लेइंग इलेवन: बांग्लादेश:
मोहम्मद नईम, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), आफिफ हुसैन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान.
अफगानिस्तान: हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनात, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं