विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2018

Ball Tampering: ...और स्टीव स्मिथ के पिता ने बेटे की किट को बेरुखी से यहां दे पटका!

स्टीव स्मिथ के पिता पीटर स्मिथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेटे की ताकत बनकर उनके साथ खड़े रहे थे.

Ball Tampering: ...और स्टीव स्मिथ के पिता ने बेटे की किट को बेरुखी से यहां दे पटका!
कुछ दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टीव स्मिथ जब फफक-फफक कर रो पड़े
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में साथ..किट के साथ ऐसा हाल!
यह किट रखने की जगह नहीं है!
क्लब क्रिकेट खेलने को स्वतंत्र हैं स्मिथ
नई दिल्ली: बॉल टैंपरिंग  विवाद में निलंबित किए गए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भले ही उनके पिता उनके साथ खड़े होकर और संबल देते रहे हों, लेकिन भीतर से वह इतने खफा है कि उन्होंने स्मिथ की किट (खेलने के सामान का बैग और ड्रेस) को  ऐसी जगह रख दिया है, जहां कोई भी खिलाड़ी इसे रखना नहीं चाहेगा. 
  स्मिथ के पिता पीटर स्मिथ ने इस विवाद पर अपने ताजा बयान में कहा कि स्मिथ ठीक हो जाएगा. वह इस सबसे उबरकर फिर से वापसी करेगा. ऑस्ट्रेलियाई के एक न्यूज चैलन ने पीटर स्मिथ की उन तस्वीरों को दिखाया है, जिसमें उन्होंने कार से स्मिथ की किट को निकाला और खास जगह ले जाकर रख दिया. उन्होंने इसे बेरुखी के साथ ऐसे रखा कि मानो स्मिथ अब इस किट का इस्तेमाल करने ही न जा रहे हों. ध्यान दिला दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ सहित तीनों खिलाड़ियों को क्लब क्रिकेट खेलने की इजाजत दे दी है. 

यह भी पढ़ें: बॉल टैंपरिंग मामले में हो सकती है और सख्त सजा, जानिए क्रिकेट में लाल-पीले कार्ड पर क्या है ICC की राय

इससे पहले स्टीव स्मिथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वह इस घटना से बहुत ही ज्यादा टूटे हुए हैं. और जो कुछ भी हुआ, उसके लिए वही एकमात्र जिम्मेदार शख्स हैं. स्मिथ ने कहा था कि मैं किसी को भी दोष नहीं दूंगा. मैं ऑस्ट्रेलिया टीम का कप्तान हूं. और जो कुछ भी हुआ, उसे न होने देने की जिम्मेदारी मेरी थी.  बहरहाल, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटप्रेमी स्टीव स्मिथ के पिता की कार से किट निकालने और इसे रखने की जगह के बारे में चर्चा कर रहे हैं. 

VIDEO: आप खुद देखें कि कैसे बेटे की किट को पिटा पीटर स्मिथ ने रखा.
  ऑस्ट्रेलियाई चैनल ने दिखाया कि पीटर ने कार से किट निकाली. और इसे गैरेज (गाड़ी खड़ी करने की जगह) में ले जाकर पटक दिया
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: