विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2016

बॉल टेम्‍परिंग मामला : ब्रिटिश पत्रकार के सवाल पर विराट कोहली ने दिया यह व्‍यंग्‍य भरा जवाब..

बॉल टेम्‍परिंग मामला : ब्रिटिश पत्रकार के सवाल पर विराट कोहली ने दिया यह व्‍यंग्‍य भरा जवाब..
विराट कोहली (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विराट बोले, यदि आरोपों में सच्‍चाई होती तो आईसीसी मुझसे बात करती
कप्‍तान ने कहा-लगता है सीरीज से ध्‍यान हटाने के लिए यह किया गया
विशाखापट्टनम टेस्‍ट का नतीजा आने तक इसका जिक्र तक नहीं हुआ
मोहाली: भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों को ‘सीरीज से ध्यान बंटाने’ की साजिश करार दिया है. उन्‍होंने कहा कि यदि इस मामले में जरा भी सचाई होती तो ‘आईसीसी को उनसे बात करनी चाहिए.’ इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कोहली से जब इंग्लैंड के एक पत्रकार ने उस फुटेज के बारे में पूछा जिसमें उन्हें गेंद पर लार लगाते हुए दिखा गया है, तो लगता था कि भारतीय कप्तान जवाब के लिये तैयार थे.

कोहली ने विनम्रता से जवाब दिया लेकिन उनके सुर में व्यंग्य था. उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि यह केवल सीरीज से ध्यान हटाने के लिये किया गया है. ऐसा ऑस्ट्रेलिया में भी हुआ जब दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज जीती. मुझे हैरानी हुई कि जिस मामले के बारे में मुझे बताया गया वह राजकोट में हुआ था लेकिन विजाग में मैच का परिणाम आने तक उसका जिक्र तक नहीं किया गया.’ (पढ़ें, कोहली पर आरोप से पहले टीम इंडिया के दो दिग्‍गज भी ऐसे विवाद में घिर चुके हैं)

उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए आईसीसी के फैसले के सामने एक समाचार पत्र की रिपोर्ट मायने नहीं रखती. हम क्रिकेटर केवल आईसीसी के फैसले का सम्मान करते हैं. जहां तक आरोपों और कयासों की बात है, मैं समाचार पत्र नहीं पढ़ता इसलिए मैं इन चीजों से वाकिफ नहीं हूं. किसी ने मुझे बताया और मैं हंस दिया. कुछ लोग सीरीज से ध्यान बंटाना चाहते है. लेकिन हमारा ध्यान पूरी तरह इस पर है कि हमें क्या करना है.’

ब्रिटिश पत्रकार हालांकि जवाब से खुश नहीं दिखा और इसलिए और फिर से सवाल किया.पत्रकार ने कहा, ‘आप वही कर रहे हो जो डु प्लेसिस कर रहे थे.’कोहली ने विनम्रता से जवाब दिया, ‘मैं क्या कर रहा हूं. यदि मैंने कुछ किया होता तो आईसीसी को मुझसे बात करनी चाहिए थी.’ आईसीसी ने स्पष्ट किया है इस कथित घटना की पांच दिन की समयसीमा के अंदर रिपोर्ट नहीं की गई और इसलिए यह मामला उसके लिए समाप्त हो गया है.

पहला टेस्ट मैच 13 नवंबर को समाप्त हुआ था और इसलिए समयसीमा 18 नवंबर को खत्म हो गई थी. कल भारतीय कोच अनिल कुंबले ने भी दक्षिण अफ्रीकी प्रसारक और ब्रिटिश टैबलायड के दावों को बकवास करार दिया था. कुंबले ने कहा, ‘हम इस तरह की खबरों को तवज्जो नहीं देते और मीडिया जो चाहे वह लिख सकता है.’दिलचस्प बात यह है कि फाफ डुप्लेसिस ने उसने पर लगाये गये मैच फीस के शत प्रति जुर्माने के खिलाफ अपील की है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉल टेम्‍परिंग, भारत Vs इंग्लैंड, मोहाली, तीसरा टेस्‍ट, विराट कोहली, ब्रिटिश जर्नलिस्‍ट, सवाल, INDvsENG, Mohali, Third Test, Virat Kohli, British Journalist, Question, Answer, जवाब
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com