IND vs PAK World Cup 2023: 'कोई भी टीम हो, कहीं भी मैच हो हम' "वेन्यू' को लेकर उठे सवाल पर बाबर आजम का बेबाक जवाब

Babar Azam World Cup 2023: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने गुरुवार को कहा कि उनकी टीम भारत में वनडे विश्व कप (World Cup) जीतने पर ध्यान लगाये हैं और वे सिर्फ 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी को हराने के बारे में नहीं सोच रहे.

IND vs PAK World Cup 2023: 'कोई भी टीम हो, कहीं भी मैच हो हम'

बाबर आजम का चौंकाने वाला जवाब

Babar Azam World Cup 2023: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने गुरुवार को कहा कि उनकी टीम भारत में वनडे विश्व कप (World Cup) जीतने पर ध्यान लगाये हैं और वे सिर्फ 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी को हराने के बारे में नहीं सोच रहे. बता दें कि भारत और पाकिस्तान का मैच अहमदाबाज के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वेन्यू को लेकर पाकिस्तानी बोर्ड पहले तैयार नहीं था. लेकिन बाद में पीसीबी अहमदाबाद में भारत के खिलाफ मैच खेलने को राजी हुआ था, इसी मसले पर बाबर ने कहा कि, वेन्यू कोई भी है हम खेलने के लिए तैयार हैं और जीत के बारे में सोच रहे हैं. 

आजम ने इस मामले पर अपनी बात रखते हुए कहा कि "उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किसके साथ खेलेंगे या कहां खेलेंगे. हम एक टीम पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहे हैं.. नौ अन्य टीमें हैं, इसलिए अगर हम उन्हें हरा देंगे तो ही हम फाइनल में पहुंचेंगे. आजम ने आगे कहा, "पेशेवर होने के नाते हमें तैयार रहना होगा, जहां भी क्रिकेट होगा, जहां भी मैच होंगे, हम जाएंगे और खेलेंगे.. हम हर देश में  जाकर बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं."

बाबर ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) में चल रह उठापटक का आईसीसी वनडे विश्व कप और इससे पहले होने वाली श्रृंखलाओं में राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. पीसीबी के अधिकारियों और चयन समिति में हालिया बदलाव का असर खिलाड़ियों पर पड़ने के बारे में पूछने पर बाबर ने कहा कि उनका काम क्रिकेट पर ध्यान लगाना है..


बाबर ने कहा, "पीसीबी में जो कुछ हो रहा है, हम उस पर ध्यान नहीं लगाते हैं. हम सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान लगाते हैं.  आगामी मैचों का पूरा कार्यक्रम हमारे सामने है और हम जानते हैं कि पेशवर खिलाड़ी के तौर पर हमें इन मैचों को जीतने के लिए क्या करने की जरुरत है"

--- ये भी पढ़ें ---

* Video: पोज मारते रह गए उस्मान ख्वाजा, मार्क वुड की गेंद ने काटा बवाल, ऐसे उखाड़ फेंका लेग स्टंप
* टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, लेकिन रिंकू सिंह ने दिलीप ट्रॉफी में मचाया गदर, ऐसी पारी खेल सेलेक्टर्स को दिया जवाब

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com