
Babar Azam Wicket 1st Test vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की पहली पारी में बाबर आजम (Babar Azam) कोई खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 13 रन बनाकर प्रभात जयसू्र्या की गेंद पर शॉर्ट लेग पर कैच कर लिए गए. जयसू्र्या ने टेस्ट में बाबर को चौथी बार अपना शिकार बनाया है. अपनी पारी में बाबर केवल 2 चौके ही लगा पाए. बता दें कि पाकिस्तान की पारी के 15वें ओवर की चौथी गेंद पर बाबर स्पिनर जयसूर्या (Prabath Jayasuriya) की गेंद पर चमका खा बैठा और शॉर्ट लेग पर आसान कैच दे बैठे. समरविक्रमा ने एक लड्डू कैट लपककर पाकिस्तानी कप्तान का वापस पवेलियन भेज दिया. जिस गेंद पर बाबर आउट हुए वह गेंद उतना ज्यादा खतरनाक गेंद नहीं थी. यही कारण है कि आउट होने के बाद पाकिस्तानी कप्तान काफी निराश नजर आए थे.
Sri Lanka on top of Pakistan!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 17, 2023
Pakistan 4 down with 73 on board, Babar Azam latest to depart. pic.twitter.com/EVC5hgEsLy
हुआ ये कि मिडिल स्टंप की लाइन पर पड़ी गेंद को बाबर ऑन साइड पर खेलना चाहते थे. लेकिन टाइमिंग सही नहीं कर पाए जिससे गेंद उनसे बल्ले के एज पर लगकर हवा में उठी, ऐसे में शॉर्ट लेग पर खड़े खिलाड़ी ने एक आसान सा कैच लपककर बाबर की पारी का अंत कर दिया.
The Pakistan team is facing trouble as Sri Lanka takes a big wicket. Babar Azam has been dismissed after scoring only 13 runs. Pakistan's score is now 73 for 4. Let's see what Sarfaraz Ahmad can do.#PAKvsSL pic.twitter.com/u44jx3Cu4g
— Cricket is Awesome (@cricketawesome1) July 17, 2023
Skipper Babar Azam dismissed for 13, Pakistan in deep trouble 💔#PAKvsSL pic.twitter.com/lU7j1O9onk
— SAAD 🇵🇰 (@SaadIrfan258) July 17, 2023
मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहली पारी में 312 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से धनंजय डी सिल्वा ने अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक लगाया और 122 रन बनाकर आउट हुए. पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और अबरार अहमद 3-3 विकेट लेने में सफल रहे. वहीं, जब पाकिस्तान की टीम ने अपनी पारी शुरू की तो ओपनर इमाम-उल-हक 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो वहीं अब्दुल्ला शफीक (19) रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा शान मसूद 39 रन की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे.
--- ये भी पढ़ें ---
* यशस्वी ने दिया परिवार को तोहफा, फैमिली 5BHK फ्लैट में शिफ्ट हुई, अभी तक कमा चुके हैं इतना पैसा
* नसीम शाह की हवा में लहराती हुई गेंद, बाबर आजम का अद्भूत कैच, बल्लेबाज का ऐसे हुआ काम तमाम, Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं