Babar Azam Close To Creating History: पाकिस्तान की टीम मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों की बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है. प्रतिष्ठित सीरीज का तीसरा मुकाबला 22 दिसंबर 2024 को वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां पाकिस्तानी दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम का बल्ला चलता है तो वह एक खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे.
दरअसल, मौजूदा समय में वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज 6000 रन बनाने का खास रिकॉर्ड पूर्व दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला के नाम दर्ज है. 41 वर्षीय क्रिकेटर ने महज 123 पारियों में 6000 के आंकड़े को छू लिया था.
अमला के बाद दूसरे स्थान पर और कोई नहीं देश (भारत) के मौजूदा स्टार क्रिकेटर विराट कोहली काबिज हैं. किंग कोहली ने वनडे में 6000 के आंकड़े को 136 पारियों में छुआ था.
पाकिस्तानी होनहार क्रिकेटर बाबर आजम ने अपने 119 पारियों में 5905 वनडे रन बना लिए हैं. आखिरी वनडे मुकाबले में अगर वह 95 रन और बनाने में कामयाब होते हैं तो वह वनडे में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे.
बाबर आजम का वनडे करियर
बात करें बाबर आजम के वनडे करियर के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए अबतक कुल 122 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 119 पारियों में 56.78 की औसत से 5905 रन निकले हैं. वनडे फॉर्मेट में उनके नाम 19 शतक और 33 अर्धशतक दर्ज है. ये रन उन्होंने 88.37 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
बाबर आजम का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
वहीं बात करें बाबर आजम के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए अबतक कुल 305 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 340 पारियों में 14125 रन निकले हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 31 शतक और 95 अर्धशतक दर्ज है.
यह भी पढ़ें- 'ओ सर जी आया तो मैं भी बैट्समैन...', बॉलर या बैट्समैन? शोएब अख्तर ने खुद बताया कैसे हुई थी उनकी एंट्री
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं