- बाबर आजम ने कही दिल की बात
- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जारी किया वीडियो
- अपना भी टी20 वर्ल्डकप का दुख जाहिर किया
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने भारत के खिलाफ टी20 मुकाबले में मिली जीत को 'मोमेंट ऑफ द ईयर' करार दिया है. इस साल टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तानी (Pakistan) की टीम ने शानदार क्रिकेट खेला है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया है जिसमें बाबर आजम पूरा साल भर में क्रिकेट को लेकर बातचीत कर रहे हैं.
यह पढ़ें- जश्न के बाद एक्शन में आई टीम इंडिया, VIDEO में देखिए वांडर्स के मैदान पर खिलाड़ियों की तैयारी
37th edition of PCB Podcast is out now! Follow the link to hear how Babar Azam reviews 2021 along with Ian Bishop and Simon Doull sharing their thoughts on the evolvement of Cricket in Pakistan.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 31, 2021
Full Podcast: https://t.co/Dk2K2a0nUi pic.twitter.com/B9LbS3yQz3
बाबर आजम (Babar Azam) से पूछा गया कि कौन सा मोमेंट है जिसे वे सबसे बेहतरीन समझते हैं तो उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्डकप का पहला मैच बहुत ही खास था. बाबर ने कहा कि ये ज्यादा जरूरी नहीं है कि आपने साल शुरू कैसे किया था ये ज्यादा जरूरी है कि आपने खत्म कैसे किया है. उसे शब्दों में बताया नहीं जा सकता कि वो कैसा मोमंट था. हमने कभी भी अपने पिछले को याद नहीं करना है. हमने पूरे साल अच्छी क्रिकेट और पॉजिटिव क्रिकेट खेली. बाबर ने कहा कि हमारे लिए सबसे अच्छी बात ये थी कि हर मैच में हमारे लिए अगल खिलाड़ी ने प्रदर्शन किया ऐसा नहीं था कि टीम एक ही खिलाड़ी के भरोसे बैठी थी. बाबर ने खासतौर पर इस वीडियो में रिजवान, हसन और शाहीन अफरीदी की तारीफ की.
यह पढ़ें- पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने इंग्लैंड में क्रिकेट बचाने के लिए दिया यह सुझाव
बाबर ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली हार से भी हमने काफी कुछ सीखा है. उस हार ने मुझे खासकर बहुत निराश किया क्योंकि हम लगातार बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रहे थे. उन्होंने कहा भारत के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम के खिलाडियों का आत्मविश्वास काफी उपर पहुंच गया था. अंत में उन्होंने कहा कि खुद के रन तभी अच्छे लगते हैं जब वे टीम के काम आए नहीं तो कोई मतलब नहीं ऐसे रनों का. बता दें कि पाकिस्तान ने पहली बार किसी भी वर्ल्डकप में भारतीय टीम को हराया है. बीते साल 2021 में हुए टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) के पहले ही मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था.
'विराट विवाद': चेतन शर्मा के बयान के बाद और पकड़ सकता है तूल, जानिए क्या है पूरा सच
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं