Babar Azam Eyes Mega Records Of Rohit Sharma And Virat Kohli: वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के बाद पाकिस्तान की टीम टी20 सीरीज के लिए भी तैयार है. तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज कल (14 नवंबर 2024) से हो रहा है. पहला मुकाबला 1.30 बजे से गाबा में खेला जाएगा. अगर यह पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम का बल्ला चलता है तो वह एक खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे.
दरअसल, खबर लिखे जाने तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का खास कारनामा टेस्ट और वनडे प्रारूप के कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. 'हिटमैन' शर्मा ने टी20 क्रिकेट में संन्यास लेने से पहले 2007 से 2024 के बीच 159 मुकाबलों में शिरकत की. इस बीच 151 पारियों में 32.05 की औसत से 4231 रन बनाने में कामयाब रहे.
वहीं पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम 2016 से अबतक 123 मैच खेलते हुए 116 पारियों में 41.03 की औसत से 4145 रन बना चुके हैं. आगामी मुकाबले में उनके बल्ले से 87 रन और निकलते हैं तो वह टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
फिलहाल तो सर्वाधिक रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा (4231) टॉप पर काबिज हैं. उनके बाद दूसरे स्थान पर विराट कोहली का नाम आता है. जिन्होंने 2010 से 2024 के बीच 125 मैच खेलते हुए 117 पारियों में 48.69 की औसत से 4188 रन बनाए हैं.
अगले मुकाबले में बाबर आजम 87 रन बनाते ही रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों दिग्गजों से आगे निकल जाएंगे. बाबर मौजूदा समय में जहां रोहित शर्मा से 86 रन पीछे हैं. वहीं विराट कोहली से केवल 43 रन पीछे हैं.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
4231 रन - रोहित शर्मा - भारत
4188 रन - विराट कोहली - भारत
4145 रन - बाबर आजम - पाकिस्तान
3655 रन - पॉल स्टर्लिंग - आयरलैंड
3531 रन - मार्टिन गप्टिल - न्यूजीलैंड
यह भी पढ़ें- तुमने सबके लिए किया, अब तुम्हारा टाइम है भाई... जब यशस्वी ने बड़े भाई को किया इमनोशनल मैसेज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं