विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2023

"ऐसा प्यार और समर्थन..", भारत में हुआ पाकिस्तानी खिलाड़ियों का ग्रैंड वेलकम, देखकर बाबर आजम के उड़े होश

Pakistan Players in India (ODI World Cup), पाकिस्तानी खिलाड़ियों का भारत में शानदार अंदाज में स्वागत हुआ है जिसे देखकर कप्तान बाबर आजम के होश उड़ गए हैं.

ODI World Cup Pakistan Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) बुधवार को यहां सात साल में पहली बार भारत के दौरे पर पहुंची जहां उसे पांच अक्टूबर से शुरु होने वाले वनडे विश्व कप (ODI World Cup) में हिस्सा लेना है. बाबर आजम की अगुआई वाली टीम दुबई से यहां पहुंची और टीम हैदराबाद में काफी समय बितायेगी.टीम बुधवार को तड़के लाहौर से रवाना हुई थी और रात को यहां पहुंची.बता दें कि भारत पहुंचने पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ है. भारत में ऐसा स्वागत देखकर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) गदगद हो गए हैं. बाबर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसपर रिएक्ट किया है. बाबर ने लिखा, "यहां हैदराबाद में ऐसा प्यार और समर्थन पाकर अभिभूत हूं.''  सोशल मीडिया पर बाबर के द्वारा किया गया यह पोस्ट वायरल हो रहा है. 

Latest and Breaking News on NDTV

पाकिस्तान विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ अपना अभियान शुरु करने से पहले 29 सितंबर को न्यूजीलैंड और तीन अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी. पाकिस्तानी खिलाड़ियों को यात्रा करने से 48 घंटे पहले ही भारतीय वीजा मिला था. भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के चलते दोनों टीमें एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट में एक दूसरे से खेलती हैं. केवल मोहम्मद नवाज और सलमान अली आगा क्रिकेट के लिए भारत का दौरा कर चुके हैं। बाबर चोट के कारण 2016 में भारत में टी20 विश्व कप में खेले थे.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की प्रबंध समिति के प्रमुख जका अशरफ ने टीम की रवानगी से पहले पत्रकारों से कहा, "बीसीसीआई (BCCI) ने आईसीसी (ICC) को आश्वस्त किया है कि सभी टीमों को सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी और उनकी अच्छी देखभाल की जायेगी इसलिये हमारी टीम के लिए भी मुझे कुछ अलग की उम्मीद नहीं है। मुझे नहीं लगता कि हमारी टीम को भारत में कोई परेशानी होगी"

टीम की रवानगी से पहले बाबर ने भारत में खेलने को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया था, विशेषकर अहमदाबाद में खेलने के लिए जिसमें चिर प्रतिद्वंद्वी टीम का सामना एक लाख से ज्यादा दर्शकों के सामने मेजबान देश से होगा. (भाषा के साथ)

वर्ल्ड कप 2023 का खिताब कौन सी टीम जीत सकती है? माइकल वॉन ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com