विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2021

रोहित और राहुल का बड़ा रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त, अब इन दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नाम दर्ज है T20I का यह खास रिकॉर्ड

रोहित शर्मा और केएल राहुल का T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड टूट चूका है.

रोहित और राहुल का बड़ा रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त, अब इन दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नाम दर्ज है T20I का यह खास रिकॉर्ड
रोहित शर्मा और केएल राहुल
नई दिल्ली:

पाकिस्तान (Pakistan) और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) के बीच हाल ही में संपन्न हुए तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल श्रृंखला में मेजबान टीम ने 3-0 से जबरदस्त सफलता हासिल की. इस श्रृंखला का तीसरा एवं आखिरी मुकाबला बीते गुरुवार को कराची (Karachi) स्थित नेशनल स्टेडियम में खेला गया. तीसरे T20 मुकाबले में कैरेबियन कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. कैरेबियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब भी रही. 

वहीं मेहमान टीम द्वारा दिए गए 208 रनों के बड़े लक्ष्य को पाकिस्तानी टीम ने सात गेंद शेष रहते महज तीन विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. मैच के दौरान पाक अनुभवी सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) जबरदस्त लय में नजर आए. दोनों खिलाड़ियों ने पारी की शुरुआत करते हुए 15.1 ओवर में 158 रनों की शतकीय साझेदारी की. इस दौरान उन्होंने भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा एवं केएल राहुल और रोहित शर्मा एवं शिखर धवन का एक खास रिकॉर्ड भी तोड़ा.

छोड़ो कल की बातें, खुशनुमा हुआ भारतीय टीम का माहौल, देखें Video

दरअसल T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पारी की शुरुआत करते हुए रोहित शर्मा एवं केएल राहुल और रोहित शर्मा एवं शिखर धवन की जोड़ी ने क्रमशः चार-चार शतकीय साझेदारियां की हैं. वहीं मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के नाम T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पारी की शुरुआत करते हुए अब पांच शतकीय साझेदारियां हो गई हैं. इसके साथ ही पाक सलामी बल्लेबाजों ने भारतीय जोड़ी को इस खास रिकॉर्ड में अब पीछे छोड़ दिया है.

बता दें पाकिस्तान के लिए तीसरे T20 इंटरनेशनल मुकाबले में मोहम्मद रिजवान ने 45 गेंद में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 87 रन की अर्धशतकीय खेली. वहीं बाबर आजम 53 गेंद में 79 रन बनाने में कामयाब रहे. 

भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com