
- पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ के दूसरे वनडे मैच में बाबर आजम शून्य पर आउट होकर टीम के लिए निराशाजनक साबित हुए
- बाबर आजम को वेस्टइंडीज़ के तेज गेंदबाज जेडेन सेल्स ने तीसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया था
- पहले वनडे में बाबर आजम प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे, लेकिन दूसरे में मौका मिलने पर भी रन नहीं बना पाए
Babar Azam Clean Bowled on Duck PAK vs WI 2nd ODI: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में टीम के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. प्लेइंग 11 में शामिल होने के बाद बाबर आजम शून्य (0 रन) पर आउट हो गए. यह उनके करियर का एक दुर्लभ मौका रहा जब वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. पहले वनडे में बाबर आज़म प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे, लेकिन दूसरे वनडे में मौका मिलने पर भी वह टीम के लिए रन नहीं जोड़ पाए और वेस्टइंडीज़ के तेज गेंदबाज़ जेडेन सेल्स ने बाबर को सिर्फ तीसरी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया.
Babar Azam 0(3) vs West Indies
— Kh4N PCT (@Kh4N_PCT) August 10, 2025
A disappointed comeback by Babar Azam in international cricket 😭😭😭pic.twitter.com/fVQAMk0JOl
इससे पहले वेस्टइंडीज़ के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पाकिस्तान की ओर से सैम अयूब और अब्दुल्लाह शफीक ने पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी की. सैम अयूब के आउट होने के बाद बाबर आजम बल्लेबाज़ी के लिए आए थे.
इससे पहले पाकिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में पाक ने 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं