विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2022

Video: बाबर आज़म ने सभी 16 कप्तानों के साथ सेलिब्रेट किया जन्मदिन

भारत के कप्तान रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच समेत दुनिया भर की सभी टीमों के कप्तान इस मौके पर मौजूद थे. बाबर आज़म ने जन्मदिन का केक काटा और सभी ने मिलकर पाकिस्तानी कप्तान को बधाई दी.

Video: बाबर आज़म ने सभी 16 कप्तानों के साथ सेलिब्रेट किया जन्मदिन
Babar Azam birthday
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आगामी टी-20 विश्व कप से पहले सभी 16 कप्तान कैप्टेंस डे के दिन एक साथ नज़र आए. लेकिन पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म के लिए तो ये दिन कुछ ज्यादा ही खास रहा, क्योंकि 15 अक्टूबर को उनका 28वां जन्मदिन सभी टीमों के कप्तानों ने एक साथ सेलिब्रेट किया. जिसकी वीडियो और तस्वीरें सामने आई है. 

तस्वीरों में भारत के कप्तान रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच समेत दुनिया भर की सभी टीमों के कप्तान इस मौके पर मौजूद थे. बाबर आज़म ने जन्मदिन का केक काटा और सभी ने मिलकर पाकिस्तानी कप्तान को बधाई दी.

विश्व कप का ओपनिंग मुकाबला 16 अक्टूबर को श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जाएगा. वहीं भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 23 अक्टूबर को होना है. आपको बता दें कि पिछले दिनों दोनों ही टीमें हमें एशिया कप में खेलती हुई नज़र आई थी. दोनों ही टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे. जिसमें से एक में भारत और एक में पाकिस्तान ने बाज़ी मारी थी.

विश्व कप के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमें इस प्रकार हैं -
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी. 
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर.

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद . 
स्टैंडबाय खिलाड़ी: उस्मान कादिर, मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी.

Video: रोहित शर्मा और बाबर आज़म ने भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच होने वाली मज़ेदार बातचीत का किया खुलासा 

#arrestkohli क्यों कर रहा है सोशल मीडिया पर ट्रेंड? क्या है पूरा मामला, जानें यहां पर 

Video: बाबर आज़म ने सभी 16 कप्तानों के साथ सेलिब्रेट किया जन्मदिन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: