विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2017

अजहर अली ने पाकिस्‍तानी वनडे टीम की कप्तानी छोड़ी, सरफराज बने नए कप्तान

अजहर अली ने पाकिस्‍तानी वनडे टीम की कप्तानी छोड़ी, सरफराज बने नए कप्तान
पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज अजहर अली (फाइल फोटो)
कराची: पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज अजहर अली ने दुबई में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान के साथ बैठक के बाद गुरुवार को एकदिवसीय कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया. शहरयार ने दुबई में संवाददाताओं से कहा, ‘अजहर ने मेरे साथ मुलाकात की और एकदिवसीय कप्तान का पद छोड़ने की पेशकश की क्योंकि उसका कहना है कि इससे उसके प्रदर्शन पर असर पड़ रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने सरफराज अहमद से बात की और एकदिवसीय कप्तान बनने के लिए उसने हामी भर दी है.’ शहरयार ने कहा, ‘हमने सरफराज को नया एकदिवसीय कप्तान नियुक्त किया है.’ विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज को पहले ही पिछले साल पाकिस्तान की राष्ट्रीय टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था.

पीसीबी प्रमुख ने कहा कि अजहर ने कहा कि कप्तानी का दबाव उन्हें अपनी स्वयं की बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित नहीं करने दे रहा था. शहरयार ने साथ ही पुष्टि की कि लंबे समय से टेस्ट कप्तान मिसबाह उल हक ने भी उनसे बात की और उसने अपने भविष्य पर फैसला करने के लिए समय मांगा है. उन्होंने कहा, ‘मिसबाह ने अपने भविष्य पर सोचने के लिए समय मांगा है और वह हमें अपने फैसले के बारे में सूचित करेगा.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम, अजहर अली, सरफराज अहमद, पीसीबी, शहरयार खान, Pakistan Cricket Team, Azhar Ali, Sarfraz Ahmed, PCB, Shaharyar Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com