विज्ञापन

आयुष म्हात्रे ने रच दिया इतिहास, दनादन रन बनाते हुए तोड़ दिया ब्रेंडन मैकुलम का 24 साल पुराना रिकॉर्ड

Ayush Mhatre, IND Under-19 vs England U19: चेम्सफोर्ड में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए आयुष म्हात्रे ने ब्रेंडन मैकुलम का 24 साल पुराना एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

आयुष म्हात्रे ने रच दिया इतिहास, दनादन रन बनाते हुए तोड़ दिया ब्रेंडन मैकुलम का 24 साल पुराना रिकॉर्ड
Ayush Mhatre
  • भारत-इंग्लैंड अंडर-19 टीम के बीच दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज ड्रॉ समाप्त हुई.
  • आयुष म्हात्रे ने सीरीज के आखिरी मैच में 126 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की.
  • आयुष म्हात्रे ने दूसरे टेस्ट में 206 रन बनाए और 121.17 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए नया रिकॉर्ड स्थापित किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Ayush Mhatre, IND Under-19 vs England U19: भारत और इंग्लैंड अंडर-19 टीम के बीच खेले गए दो मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज का समापन हो चुका है. दोनों ही मुकाबले ड्रॉ रहे, लेकिन यहां भारतीय युवा लड़ाकों ने जिस तरह से प्रदर्शन किया. उसे देख हर कोई प्रफुल्लित है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 20 जुलाई से 23 जुलाई के बीच चेम्सफोर्ड में खेला गया. जहां कप्तान आयुष म्हात्रे ने अपनी टीम को जीत दिलाने की भरसक कोशिश, मगर वह भी नाकामयाब रहे. पहली पारी में 80 रनों का योगदान देने वाले भारतीय कप्तान का बल्ला दूसरी पारी में भी खूब चला. पारी आगाज करते हुए उन्होंने पहले 25 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. उसके बाद 64वीं गेंद पर सिंगल लेते हुए शतक पूरा करने में कामयाब रहे. मैच के दौरान उन्होंने कुल 80 गेंदों का सामना किया. इस बीच 157.50 की स्ट्राइक रेट से 126 रनों की पारी खेली. 

आयुष म्हात्रे ने हासिल की बड़ी उपलब्धि 

18 वर्षीय म्हात्रे ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में कुल 170 गेंदों का सामना किया. इस बीच 206 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनका  स्ट्राइक रेट 121.17 का रहा. जिसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम के एक 24 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

ब्रेंडन मैकुलम ने 2001 में मचाया था धमाल 

दरअसल, साल 2001 में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच लिंकन में खेले गए एक यूथ टेस्ट मैच में ब्रेंडन मैकुलम ने 200 से अधिक रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 108.41 का रहा था. अब इंग्लैंड के खिलाफ चेम्सफोर्ड यूथ टेस्ट में आयुष ने 121.17 की स्ट्राइक रेट से रन बनाकर यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. 

यह भी पढ़ें- बाबर आजम नहीं, दुनिया अब फखर जमां को रखेगी याद, पाकिस्तान का सबसे बड़ा रिकॉर्ड कर लिया अपने नाम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com