विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2014

बाउंसर लगने के बाद बुरी तरह घायल क्रिकेटर ह्यूजेस

बाउंसर लगने के बाद बुरी तरह घायल क्रिकेटर ह्यूजेस
सिडनी:

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट बल्लेबाज फिल ह्यूजेस को शेफील्ड शील्ड और न्यू साउथवेल्स के बीच मैच के दौरान एक बाउंसर लगने के बाद सेंट विंसेंट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ह्यूजेस को सीन एबट की गेंद पर चोट लगी और उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से ले जाना पड़ा। फिलहाल उनका ऑपरेशन चल रहा है और एम्बुलैंस के अधिकारियों के अनुसार उनकी स्थिति गंभीर है।

साउथ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ द्वारा जारी बयान के अनुसार, ‘‘एसएसीए बोर्ड और प्रशासन की ओर से हमारी दुआएं फिल ह्यूजेस और उनके परिवार के साथ है। फिल को गेंद से सिर में चोट लगी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उनके परिजन और एसएसीए महाप्रबंधक (हाई परफार्मेंस) टिम नीलसन उनके साथ हैं।’’

एसएसीए सीईओ कीथ ब्राडशा ने कहा कि वह इस घटना से काफी दुखी और सदमे में हैं। उन्होंने कहा कि ह्यूजेस के ऑपरेशन का नतीजा 24-48 घंटे से पहले पता नहीं चल सकेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल ह्यूजस, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फिल ह्यूजेस, क्रिकेट में चोट, Phil Hughes, Australian Cricketer Phil Hughes, Cricket Injured
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com