Mitchell Marsh prediction for World Cup final: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने ODI World Cup 2023 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. बता दें कि अक्टूबर-नवंबर में इस बार विश्व कप भारत में खेला जाने वाला है. कई क्रिकेट दिग्गज मान चुके हैं इस बार के विश्व कप में भारत की टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. वहीं, अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल मार्श ने विश्व कप को लेकर भविष्यवाणी कर दी है. दरअसल, मार्श ने दिल्ली कैपिटल्स के पॉडकास्ट पर विश्व कप 2023 को लेकर भविष्यवाणी की और कहा है कि इस बार के विश्व कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम पहुंचेगी औऱ जीत ऑस्ट्रेलिया की होगी.
यही नहीं मार्श ने फाइनल मैच के स्कोर को लेकर की भी भविष्यवाणी की है. मिचेल मार्श ने कहा कि, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया 2 विकेट पर 450 रन बनाएगी और भारत केवल 65 रन पर ऑलआउट हो जाएगा. बता दें कि मार्श आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हैं. बता दें कि मार्श ने जिस तरह से यह बातें कही है उससे लगता है कि उन्होंने मजाक में यह प्रिडिक्शन किया है.
दरअसल, विश्व कप के फाइनल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया और भारत 2003 में पहुंची थी. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया था. गांगुली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की थी और 2 विकेट पर 259 रन का स्कोर खड़ा किया था. ऑस्ट्रेलिया की ओर से रिकी पोंटिंग ने 121 गेंद पर 140 रन का स्कोर बनाया था. वहीं, भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 234 रन ही बना सकी थी. भारत को इस फाइनल मैच में 125 रन से ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था. फाइनल में भारत की ओर से केवल सहवाग ने जमकर बल्लेबाजी की थी और 81 गेंद पर 82 रन ठोके थे.
--- ये भी पढ़ें ---
* "IPL 2023: शिखर धवन ने लगाया ख़ास ‘अर्धशतक', कोहली-वॉर्नर के बाद ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी
* Asia Cup 2023: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, अब श्रीलंका में हो सकता है टूर्नामेंट का आयोजन - रिपोर्ट्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं