पर्थ:
भारत पर टेस्ट सीरीज में एकतरफा जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कोच मिकी ऑर्थर ने कहा कि ऑलराउंडर शेन वाटसन की वापसी के बाद उनकी टीम अगले महीने शुरू होने वाली त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज में भी भारतीय टीम को करारी मात देगी।
ऑस्ट्रेलिया की वाका में जीत से चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त लेने के बाद ऑर्थर ने कहा, ‘‘वह (वाटसन) एडिलैंड टेस्ट में खेलेगा या नहीं मैं नहीं पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकता। लेकिन हम ट्वेंटी-20 और एकदिवसीय सीरीज के लिए उसे फिट चाहते हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि इसके लिए टीम में रहेगा, जहां वह भारतीय टीम को ध्वस्त करेगा। ’’
त्रिकोणीय सीरीज पांच फरवरी से शुरू होगी जिसकी तीसरी टीम श्रीलंका की होगी। इसका पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। वाटसन ने भारत के खिलाफ दस एकदिवसीय मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 41.00 की औसत से 410 रन बनाए हैं और 12 विकेट लिए हैं। वाटसन ने हालांकि अब तक भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में वनडे नहीं खेले हैं। ऑर्थर ने टेस्ट सीरीज में भारत के समर्पण पर हैरानी जताई और कहा कि अब समय आ गया है जबकि भारतीय टीम सीनियर खिलाड़ियों की जगह कुछ युवाओं को टीम में शामिल करें। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि परिणाम ऐसा आएगा। आपको कुछ युवा खिलाड़ियों की पहचान करने की जरूरत है। आपको उन खिलाड़ियों को व्यवस्था में लाने की जरूरत है। उन्हें मौके दिये जाने की जरूरत है।’’
ऑस्ट्रेलिया की वाका में जीत से चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त लेने के बाद ऑर्थर ने कहा, ‘‘वह (वाटसन) एडिलैंड टेस्ट में खेलेगा या नहीं मैं नहीं पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकता। लेकिन हम ट्वेंटी-20 और एकदिवसीय सीरीज के लिए उसे फिट चाहते हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि इसके लिए टीम में रहेगा, जहां वह भारतीय टीम को ध्वस्त करेगा। ’’
त्रिकोणीय सीरीज पांच फरवरी से शुरू होगी जिसकी तीसरी टीम श्रीलंका की होगी। इसका पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। वाटसन ने भारत के खिलाफ दस एकदिवसीय मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 41.00 की औसत से 410 रन बनाए हैं और 12 विकेट लिए हैं। वाटसन ने हालांकि अब तक भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में वनडे नहीं खेले हैं। ऑर्थर ने टेस्ट सीरीज में भारत के समर्पण पर हैरानी जताई और कहा कि अब समय आ गया है जबकि भारतीय टीम सीनियर खिलाड़ियों की जगह कुछ युवाओं को टीम में शामिल करें। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि परिणाम ऐसा आएगा। आपको कुछ युवा खिलाड़ियों की पहचान करने की जरूरत है। आपको उन खिलाड़ियों को व्यवस्था में लाने की जरूरत है। उन्हें मौके दिये जाने की जरूरत है।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं