विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2016

द. अफ्रीका के खिलाफ वनडे के लिए ऑस्‍ट्रेलिया ने स्‍टार्क, हेजलवुड को दिया आराम

द. अफ्रीका के खिलाफ वनडे के लिए ऑस्‍ट्रेलिया ने स्‍टार्क, हेजलवुड को दिया आराम
मिशेल स्‍टार्क (फाइल फोटो)
सिडनी.: ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाली वनडे सीरीज के लिये मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को विश्राम देकर तीन नए चेहरों को अपनी टीम में शामिल किया है. चयनकर्ताओं ने श्रीलंका में टेस्ट और वनडे सीरीज में खेल रहे स्टार्क और हेजलवुड की जगह विक्टोरिया के क्रिस ट्रेमेन तथा साउथ ऑस्ट्रेलिया के जो मेनी और डेनियल वारेल को 15 सदस्यीय टीम में लिया है.

 उस्मान ख्वाजा, मोएजेस हेनरिक्स और नाथन लियोन को दक्षिण अफ्रीका जाने वाली टीम में नहीं चुना गया है. श्रीलंका दौरे में दूसरे वनडे के बाद स्वदेश लौटने वाले कप्तान स्टीव स्मिथ दक्षिण अफ्रीका में टीम की अगुवाई करेंगे. ऑस्ट्रेलिया इस दौरे में छह वनडे मैच खेलेगा जिसका पहला मैच 27 सितंबर को आयरलैंड के खिलाफ खेला जाएगा. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वह 30 सितंबर से पांच मैचों की सीरीज खेलेगा।

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है : स्टीव स्मिथ (कप्तान) , डेविड वार्नर, जॉर्ज बेली, स्काट बोलैंड, जेम्स फाकनर, आरोन फिंच, जान हेस्टिंग्स, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, शान मार्श, जो मेनी, क्रिस ट्रेमेन, मैथ्यू वेड, डेनियल वारेल और एडम जंपा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्‍ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वनडे सीरीज, मिशेल स्‍टार्क, जोश हेजलवुड, Australia, South Africa, Oneday Series
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com