WTC Final: भारत के खिलाफ ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलियाई XI, कप्तान पैट कमिंस ने बताया

WTC Final: भारत के खिलाफ WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने उन खिलाड़ियों के बारे में बताया है जो भारत के खिलाफ फाइनल मैच में मैदान पर उतर सकते हैं.

WTC Final: भारत के खिलाफ ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलियाई XI, कप्तान पैट कमिंस ने बताया

पैट कमिंस ने बताया, भारत के खिलाफ कैसी होगी प्लेइंग XI

WTC Final:  भारत के खिलाफ WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने उन खिलाड़ियों के बारे में बताया है जो भारत के खिलाफ फाइनल मैच में मैदान पर उतर सकते हैं. कमिंस ने कंफर्म किया है कि तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा. वहीं, माइकल नेसर जिन्हें हेजलवुड की जगह टीम में शामिल किया गया था, उन्हें मौका नहीं मिलेगा. बता दें कि 7 जून को लंदन के द ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC का फाइनल खेला जाने वाला है. कमिंस ने स्कॉट बोलैंड के नाम की पुष्टि करके बता दिया है कि भारत के खिलाफ होने वाले फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना न के बराबर हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ फाइनल मैच में पांच बल्लेबाज , एक ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन, विकेटकीपर एलेक्स कैरी, तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ फाइनल में उतर सकती है. 

ऑस्ट्रेलिया संभावित XI
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), पैट कमिंस (c), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड 

दूसरी ओर भारतीय प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन और केएस भरत में किसे जगह मिलेगी. यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है. वैसे, इरफान पठान ने ट्वीट कर भारतीय प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी राय दी है. इरफान ने खुद के द्वारा चुने गए प्लेइंग इलेवन में केएस भरत की जगह ईशान किशन को जगह दी है.


वहीं, अश्विन और शार्दुल को लेकर कंफ्यूज दिखे हैं. इरफान का मानना है कि, पिच और मौसम को देखकर टीम मैनेजमेंट शार्दुल और अश्विन में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के बारे में सोच सकते हैं. बता दें कि पिछले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. 

--- ये भी पढ़ें ---

* 'ओ हीरो...', रिंकू सिंह का 'सिक्स पैक एब्स' वाला अवतार, शुभमन गिल की बहन के रिएक्शन ने मचाई खलबली
* आखिरी गेंद पर अजब ड्रामा, गेंदबाज को यकीन करना हुआ मुश्किल, T20 में ऐसा रोमांच नहीं देखा होगा, Video

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com