
ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड (England) के बीच जारी एशेज (2nd Ashes Test) के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खराब मौसम के चलते जल्दी खत्म हो गया. इंग्लैंड ने पहली पारी में 17 रनों पर अपने दो विकेट खो दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी दूसरे दिन 473 रन पर घोषित की थी. मार्नस लाबुशेन के शतक और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) व डेविड वॉर्नर (David Warner ) के अर्धशतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड दूसरे ही दिन इस मैच में काफी पीछे धकेल दिया है. अपनी पहली पारी के शुरुआत में इंग्लैंड ने अपना पहला विकेट भी खो दिया है. रोरी बर्न 4 रन बनाकर आउट हो गए. इंग्लैंड अब पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 465 रन पीछे है.
यहां देखिए पूरा - SCORE BOARD
Australia declare after some fireworks from the lower-order
— ICC (@ICC) December 17, 2021
Can England survive the tricky period before stumps?
Watch the #Ashes live on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) #AUSvENG | #WTC23 pic.twitter.com/2iX3FHI5sG
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 221 रन से की उस समय लाबुशेन 95 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. दिन का शुरुआती 40 मिनट काफी मजेदार रहा जहां गेंद और बल्ले के बीच तगड़ा कॉम्पिटिशन देखने को मिला. लाबुशेन ने जिम्मी एंडरसन की गेंद को थर्ड मैन के पास बाउंड्री के पार भेज कर टेस्ट करियर का छठा और एशेज का पहला शतक पूरा किया.
Australia add 88 runs in the second session of day two but lose their two set batters on the stroke of tea
— ICC (@ICC) December 17, 2021
Watch the #Ashes live on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) #AUSvENG | #WTC23 pic.twitter.com/h3vYOiXJ54
स्मिथ की कप्तानी पारी
काफी समय के बाद फिर से ऑस्ट्रेलिया की टीम की कमान संभाल रहे स्मिथ (Steve Smith) ने अपने शतक से सात रनों से चूक गए. स्मिथ को जेम्स एंडरसन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. दूसरे टेस्ट में कप्तानी कर रहे स्मिथ ने 201 गेंद पर 93 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया. ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ के रूप में अपना छठा विकेट गंवाया. इससे पहले डेविड वॉर्नर 95 रन बनाकर आउट हुए थे.
यह पढे़ं- विनोद कांबली ने शेयर की वर्षों पुरानी तस्वीर, सचिन को छोड़ अन्य खिलाड़ियों को पहचानना हुआ मुश्किल
लाबुशेन का रिकॉर्ड
लाबुशेन ने पहली पारी में टेस्ट में अपने 2000 रन पूरे किये. उन्होंने इस उपलब्धि को महज 34 पारी में पूरा किया. डॉन ब्रैडमैन (22), जॉर्ज हेडली (32), हर्बर्ट सटक्लिफ (33) और माइक हसी (33) ने ही इस से कम पारियों में इस कारनामे को किया है. लाबुशेन ने अब एडीलेड ओवल में लगातार तीन डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाए हैं, उनका औसत लगभग 100 है.
भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं