ऑस्ट्रेलिया ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 1996 की विजेता श्रीलंका को हराकर जारी ICC Cricket World Cup 2023 की अपनी पहली जीत दर्ज की. श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. पथुम निसांका और कुसल परेरा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी कर कप्तान के फैसले को सही साबित किया, लेकिन इसके बाद श्रीलंका का मध्यक्रम पूरी तरह से लड़खड़ा गया और टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 43.3 ओवरों में 209 रनों पर ऑल-आउट हो गई.
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 35.2 ओवरों में लक्ष्य को हासिल किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच में जोश इंग्लिस और मिचेल मार्श ने अर्द्धशतकीय पारियां खेलीं तो मार्नस लाबुशेन ने 40 और ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद 31 रन बनाए. मैक्सवेल ने अपनी पारी के दौरान 21 गेंदों का सामना किया और उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के जड़े. मैक्सवेल ने इन दो छक्कों के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
दरअसल, श्रीलंक के खिलाफ अपनी पारी के दौरान दो छक्के जड़ने के साथ ही ग्लेन मैक्सवेल भारत में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को मिलाकर सबसे अधिक छक्के लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले सभी फॉर्मेट को मिलाकर भारत में किसी मेहमान बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड किरोन पोलार्ड के नाम था, जिन्होंने 49 छक्के लगाए थे. मैक्सवेल के नाम अब 51 छक्के हो गए हैं. इस लिस्ट में 48 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर असगर अफगान हैं, जबकि एबी डिविलियर्स ने भी 48 छक्के लगाए हैं और वो चौथे स्थान पर हैं.
इस मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने मौजदा विश्व कप में अपनी जीत का खाता खोल लिया है. ऑस्ट्रेलिया को इससे पहले टूर्नामेंट के शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में 8वें स्थान पर आ गया है. दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम की यह लगातार तीसरी हार है और टीम अंक तालिका में 9वें पायदान पर है. इस हार के साथ ही श्रीलंका के विश्व कप 2023 की सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा बढ़ गया है.
यह भी पढ़ें: Video: "कभी ऐसा नहीं देखा.." नीचे बैठे थे दर्शक, ऊपर से गिरने लगी होर्डिंग, AUS vs SL मैच में टला बड़ा हादसा
यह भी पढ़ें: "मुझे अपने बल्लेबाजों.." श्रीलंका को मिली लगातार तीसरी हार, कप्तान ने इन पर फोड़ा ठीकरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं