विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2023

"मुझे अपने बल्लेबाजों.." श्रीलंका को मिली लगातार तीसरी हार, कप्तान ने इन पर फोड़ा ठीकरा

श्रीलंका ने कप्तान कुसल मेंडिस ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, जिसके बाद सलामी जोड़ी के बीच शतकीय साझेदारी हुई, तो ऐसा लगा कि फैंस को एक बार फिर विश्व कप 2023 में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है.

"मुझे अपने बल्लेबाजों.." श्रीलंका को मिली लगातार तीसरी हार, कप्तान ने इन पर फोड़ा ठीकरा
श्रीलंका को मिली लगातार तीसरी हार, कप्तान ने इन पर फोड़ा ठीकरा

श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, जिसके बाद सलामी जोड़ी के बीच शतकीय साझेदारी हुई, तो ऐसा लगा कि फैंस को एक बार फिर विश्व कप 2023 में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है, लेकिन हुआ इसके उलट. मजबूत शुरुआत मिलने के बाद श्रीलंकाई मध्यक्रम उसे भुनाने में असफल रहा और टीम सिर्फ 209 रन ही बनाई पाई. श्रीलंका को पहला झटका 125 के स्कोर पर लगा था. इसके बाद मध्यक्रम को टीम की पारी को आगे बढ़ाना था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और एडम जम्पा के जाल में लंकाई बल्लेबाज फंसते चले गए.

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 210 रनों का टारगेट दिया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 35.2 ओवरों में ही हासिल कर लिया. श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें जारी ICC Cricket World Cup 2023 के अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हारकर इस मैच में एक दूसरे के आमने-सामने थीं, ऐसे में दोनों टीमों को अपनी पहली जीत की तलाश थी. मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया ने जहां अपना जीत का खाता खोला तो श्रीलंका ने हार की हैट्रिक लगाई. इस हार के साथ ही श्रीलंका के सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है. वहीं हार के बाद श्रीलंका के कप्तान ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के बाद श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस ने कहा कि अगर उनकी टीम में 290-300 का स्कोर बनाया होता तो परिणाम भिन्न हो सकता था. कुसल मेंडिस ने कहा,"निसांका और परेरा ने अच्छी बल्लेबाजी की. इसके बाद हमने संघर्ष किया और कम स्कोर हासिल किया. 290 या 300 अच्छा स्कोर होता. हम स्ट्राइक ज्यादा रोटेट नहीं कर सके. पिछले दो मैचों में हमने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की."

कुसल मेंडिस ने आगे कहा,"आज बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ा. मुझे अपनी बल्लेबाजी इकाई पर भरोसा है. मुझे लगता है कि मदुशंका ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने हमें शुरुआत में ही दो विकेट दे दिये. हम बेहतर फील्डिंग कर सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि मथीशा जल्दी ठीक हो जाएंगी."

लेग स्पिनर एडम जम्पा, जिन्होंने 47 रन देकर चार लंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले से पहले अंक तालिका में आखिरी स्थान पर थी. वहीं इस मैच के बाद वो 8वें स्थान पर आ गई है, दूसरी तरफ श्रीलंका 3 मैचों में 3 हार के साथ 10टीमों वाली अंक तालिका में 9वें स्थान पर है.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: शोएब मलिक ने बाबर की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, यूसुफ भड़क गए, फैंस बोले कि...

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान से मिली शर्मनाक हार के बाद कैफ ने कह दी इंग्लैंड टीम को लेकर यह बड़ी बात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com