AUS vs SA 2nd Test: डेविड वॉर्नर (David Warner) ने अपने करियर के 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगा दिया है. टेस्ट क्रिकेट में 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले वॉर्नर दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. वॉर्नर से पहले ऐसा बड़ा कारनामा इंग्लैंड के जो रूट ने किया था. रूट ने साल 2021 में चेन्नई में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में 218 रन की पारी खेली थी. वहीं, वॉर्नर करियर के 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले क्रिकेटर भी बने हैं.
David Warner becomes only the second batter to score a double hundred in their 100th Test
— ICC (@ICC) December 27, 2022
Watch #AUSvSA LIVE on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) #WTC23 | https://t.co/FKgWE9jUq4 pic.twitter.com/lXfn50rf5C
Double hundred for David Warner on his 100th Test match, a knock to remember, he has dominated at MCG. pic.twitter.com/1GwXWlZWiP
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 27, 2022
अपने दोहरा शतक के दौरान वॉर्नर ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए
# वॉर्नर इससे पहले 100वें टेस्ट में शतक बनाने वाले दुनिया के 10वें क्रिकेटर बने
# वॉर्नर 100वं टेस्ट में शतक बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे क्रिकेटर भी बने थे
# टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर का यह तीसरा दोहरा शतक है
# टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर ने अपने टेस्ट करियर में 8 हजार रन भी पूरे किए
# 100 वनडे मैच में शतक और 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर
# इंटरनेशनल क्रिकेट में वॉर्नर के 17000 रन भी पूरे कर लिए हैं.
# घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज
- डेविड वॉर्नर ने घेरलू टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. डेविड वॉर्नर - 19 शतक अपने सरजमीं पर जमा दिया है.
सक्रिय खिलाड़ियों द्वारा टेस्ट में सर्वाधिक दोहरे शतक:
•विराट कोहली - 7
• जो रूट - 5
•स्टीव स्मिथ - 4
•केन विलियमसन - 4
•डेविड वार्नर - 3*
• पुजारा - 3
बता दें कि दोहरा शतक लगाने के बाद वॉर्नर ने अपने चिरपरिचित अंदाज में जश्न मनाया लेकिन जश्न मनाते समय वो पूरी तरह से असहज दिखे, दरअसल, थकान के कारण वॉर्नर काफी परेशानी में नजर आए थे. लेकिन जब उन्होंने दोहरा शतक लगाया तो अपनी थकान को भूलाकर जश्न मनाने लगे, बाद में तुरंत रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौटे, जिस समय वॉर्नर थकान के कारण अपनी पारी बीच में छोड़कर वापस लौटे उस समय वो 254 गेंद पर 200 रन बनाकर नाबाद थे. वॉर्नर ने अपनी दोहरा शतकीय पारी में 16 चौके और 2 छक्के लगाए थे.
ये भी पढ़े-
शाहिद अफरीदी को बनाया गया पाकिस्तान क्रिकेट का चीफ सेलेक्टर, दानिश कनेरिया ने ऐसे उड़ाया मजाक
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं