
- दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में 42 गेंदों पर शतक जड़ा
- ब्रेविस दक्षिण अफ्रीका के लिए फटाफट क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए
- एबीडि विलियर्स ने ब्रेविस की तारीफ करते हुए उसे सर्वकालिक सबसे बड़ा मास्टर स्ट्रोक खिलाड़ी बताया
Dewald Brevis's record century: दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 (Australia vs South Africa, 2nd T20I) में दिखा दिया कि वह किस स्तर के बल्लेबाज हैं. ब्रेविस 41 गेंदों पर शतक जड़कर 'फटाफट क्रिकेट' में दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरे सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए. पहले नंबर पर डेविड मिलर हैं, जिन्होंने साल 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों पर शतक जड़ा था. ब्रेविस के बल्ले से शतक निकला, तो उनके आदर्श और पूर्व महान बल्लेबाज एबीडि विलियर्स ने इस युवा बल्लेबाज के बारे में बड़ी बात कह दी
There was such a golden opportunity for IPL teams to pick up Dewald Brevis at the auction! Missed out badly. CSK either got very lucky, or maybe the biggest master stroke ever The boy can play @BrevisDewald
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) August 12, 2025
एबी ने X पर कमेंट करते हुए लिखा, 'मेगा नीलामी में आईपीएल टीमों के पास ब्रेविस को लेने का बड़ा मौका था, लेकिन ज्यादातरों ने अवसर गंवा दिया. हालाकिं, चेन्नई सुपर किंग्स बहुत ही भाग्यशाली रहा. और यह लड़का सर्वकालिक सबसे बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेल सकता है.' वैसे यहां बता दें कि चेन्नई ने भी ब्रेविस को चोटिल गुर्जपनीत सिंह की जगा टीम में लिया था और वह रिप्लेसमेंट प्लेयर के रूप में आए थे.' और उन्होंने 6 पारियों में 37.50 के औसत, 180 के स्ट्राइक-रेट से 225 रन बनाए थे.
बड़ी संख्या में प्रशंसकों ने एबी की बात समर्थन किया है. दो राय नहीं कि बात एकदम सही है
True...they missed golden chance especially RCB
— Khan (@Khanmohammed12) August 12, 2025
फैन एबीडि विलियर्स के कमेंट पर गंभीर प्रतिक्रिया दे रहे हैं
Some franchises overthink auctions while CSK just picks players who can actually play cricket. Simple but effective.
— Naveen Chaudhary (@inaveen1745) August 12, 2025
यह पारी बताने के लिए काफी है कि चेन्नई के हाथ लॉटरी लगी है
He's gonna be with CSK forever
— Forever_Yellove (@loyal_cskian) August 12, 2025
इन भाई साहब ने ब्रेविस को दक्षिण अफ्रीका का युवराज सिंह करार दिया है
South Africa ka Yuvraj Singh 😭
— Honest Cricket Lover (@Honest_Cric_fan) August 12, 2025
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं