विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2024

AUS vs PAK: सैम अयूब की टोपी से लगकर रूकी गेंद, पाकिस्तान को पेनल्टी नहीं लगा, फैन्स के बीच मचा बवाल, जानिए ऐसा क्यों हुआ ?

Saim Ayub: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर कर इस बारे में बात की और फैन्स को नियम समझाने की कोशिश की.

AUS vs PAK: सैम अयूब की टोपी से लगकर रूकी गेंद, पाकिस्तान को पेनल्टी नहीं लगा, फैन्स के बीच मचा बवाल, जानिए ऐसा क्यों हुआ ?
AUS vs PAK: सैम अयूब की टोपी से लगकर रूकी गेंद, लेकिन फिर भी

AUS vs PAK: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs PAK 3rd Test) के बीच सिडनी टेस्ट मैच में कुछ ऐसा हुआ है जिसने फैन्स को चौंका दिया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के 65वें ओवर के दौरान स्टीव स्मिथ ने लॉग ऑन पर करारा शॉट मारा , जो सीधे लॉगऑन बाउंड्री की ओर जा रही थी. वहीं, गेंद के पीछे सैम अयूब (Saim Ayub) भाग रहे थे. गेंद को रोकने के लिए सैम अयूब ने डाइव मारा वैसे ही फील्डर की टोपी गेंद पर गिर गई और गेंद उसमें फंसकर रुक गई. जिसके बाद भी पाकिस्तान  (Pakistan) पर पेनल्टी नहीं लगा. ऐसे में सोशल मीडिया पर फैन्स इसको लेकर लगातार रिेएक्ट कर रहे थे और इस फैसले पर हैरानी व्यक्त करते नजर आए.

यह भी पढ़ें: करीब दो दिन में खत्म हुआ टेस्ट, तो हरभजन ने उठा दिया यह बड़ा सवाल, फैंस भी लेने लगे मजे

दरअसल, नियम के अनुसार यदि लाइव मैच में गेंद खिलाड़ी के कपड़े से, या हेलटमेट से लगकर रुकती है तो पेनाल्टी के तौर पर विरोधी टीम को 5 रन पेनल्टी के तौर पर मिलता है. लेकिन सैम अयूब के मामले में ऐसा नहीं हुआ. 

जब सोशल मीडिया पर फैन्स हैरान रह गए तो फिर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर कर इस बारे में बात की और फैन्स को नियम समझाने की कोशिश की. "दरअसल, सोशल मीडिया पर जो फैन्स यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर पेनल्टी क्यों नहीं मिला तो दरअसल, गेंद और टोपी के बीच संपर्क आकस्मिक था, और न ही टोपी को जानबूझकर मैदान पर छोड़ा गया था, जैसा कि हेलमेट में होता है. ऐसे में यहां पेनाल्टी नहीं मिल सकती थी". 

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 299 रन बनाकर आउट हो गई थी. पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान ने 14 रन की बढ़त ली थी लेकिन वहीं, पाकिस्तान दूसरी पारी में लडखड़ा गई है. बता दें कि पाकिस्तान की टीम पहले ही दो टेस्ट मैच हार चुकी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: