विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2023

AUS vs NZ: भारतीय मूल के रचिन रवींद्र ने दोहराया इतिहास, World Cup में ऐसा कमाल करने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बने

AUS vs NZ World Cup Rachin Ravindra, रचिन रवींद्र ने 116 रन की पारी खेलकर धमाका कर दिया. रवींद्र वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में यह उनका दूसरा शतक है. इस वर्ल्ड कप में उन्होंने दूसरा शतक ठोका है.

AUS vs NZ: भारतीय मूल के रचिन रवींद्र ने दोहराया इतिहास, World Cup में ऐसा कमाल करने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बने
AUS vs NZ World Cup Rachin Ravindra , ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोका शतक

Rachin Ravindra AUS vs NZ: भारतीय मूल के रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने ऑस्ट्रेलिया (AUS) के खिलाफ मैच में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की है और 77 गेंद पर शतक लगाने में सफल हो गए हैं. रवींद्र ने अपनी शतकीय पारी के दौरान एक खास कमाल भी कर दिया है. रचिन रवींद्र वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के इतिहास के केवल दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने 24 साल से कम उम्र के अंदर वर्ल्ड कप में दो शतक लगाया हो. रचिन से पहले ऐसा कारनामा सिर्फ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने किया था. साल 1996 के वर्ल्ड कप में सचिन ने दो शतक उस समय लगाए थे जब उनकी उम्र 24 साल से कम थी. बता दें कि इस मैच में रवींद्र 116 रन बनाकर आउट हुए हैं. 
 

इसके अलावा रचिन रवींद्र ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. रचिन ने 77 गेंद पर शतक लगाया था. वहीं. इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में रवींद्र ने 82 गेंद पर शतक लगाने का कमाल कर दिखाया था. 

न्यूज़ीलैंड के लिए सबसे तेज़ वर्ल्ड कप शतक (गेंदों के हिसाब से)
77 - रचिन रवींद्र Vs ऑस्ट्रेलिया, धर्मशाला, 2023
82 - रचिन रवींद्र Vs इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2023
83 - डेवोन कॉनवे Vs इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2023
88 - मार्टिन गुप्टिल Vs BAN, हैमिल्टन, 201

बता दें कि इस वर्ल्ड कप में रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने 400 से ज्यादा रन बना लिए हैं. उनकी बल्लेबाजी इस वनडे वर्ल्ड कप में कमाल की रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में रवींद्र ने 89 गेंद पर 116 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल रहे हैं. 

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की थी और 388 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने शानदार शतक लगाया था. ट्रेविस हेड ने 109 रन की पारी खेली थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को हराकर रच दिया इतिहास, 17 सालों में पहली बार हुआ ऐसा
AUS vs NZ: भारतीय मूल के रचिन रवींद्र ने दोहराया इतिहास, World Cup में ऐसा कमाल करने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बने
BCCI allowed more players to be retained, but did "this game" as well. It would be tough for franchise to retain more than four players, know in detail
Next Article
टीमों के लिए 4 से ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करना मुश्किल, बीसीसीआई ने कर दिया यह "खेला" भी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com