Rachin Ravindra AUS vs NZ: भारतीय मूल के रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने ऑस्ट्रेलिया (AUS) के खिलाफ मैच में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की है और 77 गेंद पर शतक लगाने में सफल हो गए हैं. रवींद्र ने अपनी शतकीय पारी के दौरान एक खास कमाल भी कर दिया है. रचिन रवींद्र वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के इतिहास के केवल दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने 24 साल से कम उम्र के अंदर वर्ल्ड कप में दो शतक लगाया हो. रचिन से पहले ऐसा कारनामा सिर्फ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने किया था. साल 1996 के वर्ल्ड कप में सचिन ने दो शतक उस समय लगाए थे जब उनकी उम्र 24 साल से कम थी. बता दें कि इस मैच में रवींद्र 116 रन बनाकर आउट हुए हैं.
He may not have taken New Zealand home today but this could be the start of a very special career for Rachin Ravindra.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) October 28, 2023
23 year old Rachin Ravindra has already scored 400+ runs in this World Cup with 2 fifties and 2 hundred. Destined for greatness. #AUSvsNZ pic.twitter.com/q9uMgzFhF2
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) October 28, 2023
- 123* vs England in Ahmedabad
— Farid Khan (@_FaridKhan) October 28, 2023
- 51 vs Netherlands in Hyderabad
- 75 vs India in Dharamsala
- 116 vs Australia in Dharamsala
What a World Cup he's having! Rachin Ravindra, take a bow ❤️ #CWC23 #AUSvsNZ pic.twitter.com/EE0gfPWRxD
Rachin Ravindra is a superstar under construction. He is a darn good player. Two ICC Men's CWC centuries at age 23 is special.
— Ian Raphael Bishop (@irbishi) October 28, 2023
इसके अलावा रचिन रवींद्र ने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. रचिन ने 77 गेंद पर शतक लगाया था. वहीं. इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में रवींद्र ने 82 गेंद पर शतक लगाने का कमाल कर दिखाया था.
न्यूज़ीलैंड के लिए सबसे तेज़ वर्ल्ड कप शतक (गेंदों के हिसाब से)
77 - रचिन रवींद्र Vs ऑस्ट्रेलिया, धर्मशाला, 2023
82 - रचिन रवींद्र Vs इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2023
83 - डेवोन कॉनवे Vs इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2023
88 - मार्टिन गुप्टिल Vs BAN, हैमिल्टन, 201
बता दें कि इस वर्ल्ड कप में रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने 400 से ज्यादा रन बना लिए हैं. उनकी बल्लेबाजी इस वनडे वर्ल्ड कप में कमाल की रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में रवींद्र ने 89 गेंद पर 116 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल रहे हैं.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की थी और 388 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने शानदार शतक लगाया था. ट्रेविस हेड ने 109 रन की पारी खेली थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं