Manjrekar on Rohit: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में शुरू हुई सीरीज के पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच (Aus v Ind 5th Test) में भारतीय कप्तान रोहित शर्ना (Rohit Sharma opts out) का मैच से खुद को बाहर रखना चर्चा का विषय बना हुआ है. मैच शुरू होने से पहले ही रोहित के इलेवन से खुद को बाहर रखने को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ था. और टॉस के समय जसप्रीत बुमराह के इसको लेकर आधिकारिक ऐलान के बाद यह जोर-शोर से चर्चा और ट्रेंडिंग का विषय बन गया. और वास्तव में यह चर्चा पूरे मैच के दौरान खत्म भी नहीं होने जा रही है. और यहां से यह फैसला आगे क्या रूप लेता है, यह भी अगले कुछ दिनों देखने वाली बात होगी. बहरहाल, रोहित के इस फैसले पर प्रतिक्रिया पहले से ही जारी है. और अब पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर (Manjrekar on Rohit) का कमेंट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तूफान सा वायरल हो गया.
एक वेबसाइट के लिए कमेंट्री करते हुए मांजरेकर ने कहा, "फाइनल XI से अपने निष्कासन को रहस्यमी बनाए रखने के लिए रोहित सर्वकालिक महान खिलाड़ी नहीं हैं. अगर यह विराट कोहली होते, तो बात समझी जा सकती है, लेकिन रोहित ने 60 के आस-पास टेस्ट मैच खेले हैं. और इनमें विदेश में उनके खाते में सिर्फ एक ही सेंचुरी है, तो उनका औसत केवल 40 का है. मैं नहीं समझता कि XI से उनका बाहर होना इतना ज्यादा रहस्यमयी होना चाहिए." बहरहाल, मांजरेकर के इस बयान पर फैंस की खासी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
Sanjay manjrekar is intentionally dragging Rohit sharma's issue in front of the Aussie commentator. Such a shameless guy he is #AUSvIND
— Amalgam (@avanish_tweets) January 2, 2025
ऐसे कमेंटों की अच्छी-खासी भरमार है
Just 2 mins after toss and I have already started hating Sanjay Manjrekar's commentary.
— Sai Phaninder (@Phani19) January 2, 2025
What criteria does he tick to make the final list of commentators. #INDvsAUS
फैंस को कौन समझाए कि किसी समीक्षक को कमेंट करने के लिए खिलाड़ी विशेष से ज्यादा या कम मैच खेलना कोई पैमाना नहीं है
Look at Sanjay Manjrekar's stats. pic.twitter.com/WCYXwgMtFm
— Rizwan Rehmat (@dohagames) January 2, 2025
ऐसी मांग करने वालों की भी कोई कमी नहीं है. अब यह तो आप जानते ही हैं कि फैंस खासे भावुक होते हैं
Sanjay Manjrekar is going to be in the news.... such a vile person... bcci should axe him now.... so much of his verbal diarrhea #INDvsAUS
— Pytyush⛅ (@CalmRanjan) January 2, 2025
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं