
- बैटिंग करते हुए चोटिल हुए शमी
- बॉलिंग आर्म पर लगी गेंद
- एक्स-रे रिपोर्ट आना अभी बाकी
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बाकी मैचों में खेलना संदिग्ध है क्योंकि शनिवार को शुरुआती टेस्ट में कलाई में चोट लगने के बाद वह खुद से ‘अपनी बांह को उठाने में भी असमर्थ' महसूस कर रहे हैं. और इस चोट के कारण वह अगले टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं. दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट क्लब (एमसीजी) में खेला जाएगा.
Shami is in real pain things get bad to worse for India#AUSvsIND pic.twitter.com/NqP7tCIWZk
— PREETHIK SHETTY (@ShettyPreethik) December 19, 2020
बल्लेबाजी के दौरान पैट कमिंस की उठती हुई गेंद भारतीय तेज गेंदबाज की कलाई पर लगी जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. जिससे भारतीय पारी 21.2 ओवर में महज 36 रन पर समाप्त हो गयी। टेस्ट इतिहास में भारत का यह न्यूनतम स्कोर है. शमी को इसके बाद स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आठ विकेट से मैच गंवाने के बाद कहा, 'शमी के बारे में अभी कुछ पता नहीं है. उन्हें स्कैन के लिए ले जाया जाया गया है. शायद शाम तक पता चले कि क्या हुआ है.' शमी के चोटिल होने के बाद टीम के मेडिकल स्टॉफ उनकी मदद के लिए मैदान पहुंचे लेकिन कुछ कोशिश के बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूम वापस लौटना सही समझा जिससे भारतीय पारी 21.2 ओवर मे सिमट गयी. टीम के फिजियोथेरेपिस्ट ने दर्द कम करने वाले स्प्रे का इस्तेमाल किया लेकिन वह सहज नहीं हुए और बल्लेबाजी नहीं करने का फैसला किया. चार मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम अब 0-1 से पिछड़ गयी है। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर (बॉक्सिंग डे) से मेलबर्न में खेला जाएगा.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ा ऐलान किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं