विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2020

Aus vs Ind 1st Test: चोटिल हुए मोहम्मद शमी, दूसरे टेस्ट से हो सकते हैं बाहर

Aus vs Ind 1st Test: टीम के फिजियोथेरेपिस्ट ने दर्द कम करने वाले स्प्रे का इस्तेमाल किया लेकिन शमी (Mohammed Shami) सहज नहीं हुए और बल्लेबाजी नहीं करने का फैसला किया.  चार मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम अब 0-1 से पिछड़ गयी है। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर (बॉक्सिंग डे) से मेलबर्न में खेला जाएगा. 

Aus vs Ind 1st Test: चोटिल हुए मोहम्मद शमी, दूसरे टेस्ट से हो सकते हैं बाहर
Aus vs Ind: मोहम्मद शमी की कलाई पर गहरी चोट आयी है
  • बैटिंग करते हुए चोटिल हुए शमी
  • बॉलिंग आर्म पर लगी गेंद
  • एक्स-रे रिपोर्ट आना अभी बाकी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
एडिलेड:

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बाकी मैचों में खेलना संदिग्ध है क्योंकि शनिवार को शुरुआती टेस्ट में कलाई में चोट लगने के बाद वह खुद से ‘अपनी बांह को उठाने में भी असमर्थ' महसूस कर रहे हैं. और इस चोट के कारण वह अगले टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं. दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट क्लब (एमसीजी) में खेला जाएगा.

बल्लेबाजी के दौरान पैट कमिंस की उठती हुई गेंद भारतीय तेज गेंदबाज की कलाई पर लगी जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. जिससे भारतीय पारी 21.2 ओवर में महज 36 रन पर समाप्त हो गयी। टेस्ट इतिहास में भारत का यह न्यूनतम स्कोर है. शमी को इसके बाद स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आठ विकेट से मैच गंवाने के बाद कहा,  'शमी के बारे में अभी कुछ पता नहीं है. उन्हें स्कैन के लिए ले जाया जाया गया है. शायद शाम तक पता चले कि क्या हुआ है.' शमी के चोटिल होने के बाद टीम के मेडिकल स्टॉफ उनकी मदद के लिए मैदान पहुंचे लेकिन कुछ कोशिश के बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूम वापस लौटना सही समझा जिससे भारतीय पारी 21.2 ओवर मे सिमट गयी. टीम के फिजियोथेरेपिस्ट ने दर्द कम करने वाले स्प्रे का इस्तेमाल किया लेकिन वह सहज नहीं हुए और बल्लेबाजी नहीं करने का फैसला किया.  चार मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम अब 0-1 से पिछड़ गयी है। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर (बॉक्सिंग डे) से मेलबर्न में खेला जाएगा. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ा ऐलान किया था. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com