ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच जारी प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 'द एशेज' का चौथा मुकाबला शुरू हो गया है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बुधवार यानी आज से सिडनी (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला जा रहा है. चौथे टेस्ट मुकाबले के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में 35 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) की वापसी हुई है.
ब्रॉड को पहले एवं तीसरे टेस्ट मुकाबले में आराम दिया गया था. इंग्लिश दिग्गज तेज गेंदबाज ने चौथे टेस्ट मुकाबले में शानदार वापसी की है. दरअसल इंग्लैंड के लिए मिली एक सफलता उन्होंने ही प्राप्त की है. अनुभवी तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) को 30 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर जैक क्रॉली के हाथों कैच आउट करवाते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया.
Broad brings out the moves after the first wicket #Ashes pic.twitter.com/xFneagFhFU
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 5, 2022
ऐतिहासिक जीत पर नागिन डांस नहीं इस तरह से बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने मनाया जीत का जश्न, देखें Video
मैच के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड को मैदान में साथी खिलाड़ियों के साथ हसी ठिठोली भी करते हुए देखा गया. इस दौरान का एक वीडियो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी शेयर किया है. इस वीडियो में वह क्रॉली के साथ मजाक के साथ गंगनम स्टाइल सांग फेमस स्टेप्स करते हुए नजर आ रहे हैं.
जोहानिसबर्ग टेस्ट में नहीं खेले विराट कोहली, क्रोनोलॉजी से क्या समझें?
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं