विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2014

एशियाई खेल : बस सिक्का उछालकर मैच जीती कुवैत की क्रिकेट टीम

इंचियोन (दक्षिण कोरिया):

कुवैत ने बारिश के कारण ग्रुप मैच संभव नहीं हो पाने के बाद सिक्का उछालकर हुआ टास जीतकर पुरुष क्रिकेट स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई और मालदीव को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

इंचियोन के योनहुई क्रिकेट मैदान में जब बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी तो मैच के नतीजे के लिए टास का सहारा लिया गया जिसमें कुवैत के कप्तान महमूद बसताकी ने 'हेड' मांगने का सही फैसला करके अपनी टीम को जीत दिलाई। यह कुवैत की प्रतियोगिता में पहली जीत है।

बसताकी ने कहा, 'हम एशियाई खेलों जैसी बड़ी प्रतियोगिता में पहली बार हिस्सा ले रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'मैच के नतीजे के लिए मैंने पहली बार टास किया है। मैंने हेड मांगा और अंपायर ने सिक्का उछाल दिया।'

सिक्का उछालकर नतीजा निकलने ने मैच का अजीब स्कोर कार्ड बना जिसमें सभी 22 बल्लेबाज शून्य पर नाबाद रहे।

कुवैत ग्रुप बी में नेपाल के बाद दूसरे स्थान पर रहा और अब क्वार्टर फाइनल में बुधवार को बांग्लादेश से भिड़ेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एशियन गेम्स, एशियाई खेल 2014, कुवैत, मालदीव, क्रिकेट, टॉस से मैच का फैसला, Asian Games, Kuwait, Maldeevs, Cricket