![Asia Cup 2023 Winner Prize Money: भारतीय टीम को मिली बंपर प्राइज मनी, श्रीलंका पर भी हुई पैसों की बारिश Asia Cup 2023 Winner Prize Money: भारतीय टीम को मिली बंपर प्राइज मनी, श्रीलंका पर भी हुई पैसों की बारिश](https://c.ndtvimg.com/2023-09/17jbm02o_raghavendra_625x300_17_September_23.jpg?downsize=773:435)
Asia Cup 2023 Winner Prize Money: भारत ने एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका (IND vs SL Asia Cup Final) को 10 विकेट से हराकर एशिया कप का खिताब जीत लिया. भारतीय टीम ने ऐशिया कप का खिताब रिकॉर्ड आठवीं बार जीतने में कामयाबी पाई. फाइनल में सिराज ने शानदार गेंदबाजी की और 6 विकटे लेने में सफल रहे. मोहम्मद सिराज को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि एशिया कप का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम पर पैसों की बारिश हुई है. वहीं मैच हारने के बाद भी श्रीलंकाई टीम को भी बंपर प्राइज मिली है.
यह भी पढ़ें:
W 0 W W 4 W: मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में 4 विकेट लेकर मचाया तहलका, वनडे में रचा इतिहास
""इस वजह से मैंने ट्रेनर के मैसेज के बाद सिराज को स्पैल से हटा दिया, कप्तान रोहित ने किया खुलासा
That moment when #TeamIndia captain Rohit Sharma received the #AsiaCup2023 Trophy from the hands of Mr. Jay Shah, President, Asian Cricket Council & Honorary Secretary, BCCI 🏆 👏 #INDvSL | @ImRo45 | @JayShah pic.twitter.com/mmw0kqj9vF
— BCCI (@BCCI) September 17, 2023
भारतीय टीम हुई मालामाल
एशिया कप का खिताब जीतने पर भारतीय टीम को कैश प्राइज के तौर पर 1.24 करोड़ रुपये मिले हैं (1 लाख 50 हजार डॉलर)
उपविजेता श्रीलंका टीम पर भी हुई पैसों की बारिश
भारत से फाइनल हारने के बाद भी श्रीलंकाई टीम को उपविजेता बनने पर लगभग 62 लाख 31 हजार रुपये मिले हैं. (75 हजार डॉलर)
Siraj dedicated his man of the match and cash price to Srilankan ground staff.#Asiacup
— Tahir khan (@Tahirkhan2211) September 17, 2023
Man of the match #siraj
Man of the series #KuldeepYadav#INDvsSL #AsianCup2023 #Siraj #AsiaCupFinals #mannat #LeoUpdate #MissUniversePakistan
#MissUniversePakistan #viratkholi pic.twitter.com/A1x5w9jQlC
प्लेयर ऑफ द मैच (मोहम्मद सिराज)
मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के तौर पर कुल राशि लगभग 4 लाख 15 हजार रुपये मिले. (लगभग 5 हजार डॉलर)
Kuldeep Yadav said "Credit to Rohit Bhai for my success, he came to NCA, told me to increase the speed and I told my coach as well". pic.twitter.com/DD1OyEOrOl
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 17, 2023
प्लेयर ऑफ द सीरीज (कुलदीप यादव)
कुलदीप यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. प्लेयर ऑफ द सीरीज के तौर पर कुलदीप को 12 लाख 16 हजार रुपये इनामी राशि के तौर पर मिले. (15 हजार डॉलर)
कैसे जीता भारत
फाइनल में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. श्रीलंकाई कप्तान का फैसला उस समय गलत साबित हुआ जब पहले ही ओवर में बुमराह ने श्रीलंका को पहला झटका दिया था. इसके बाद सिराज ने कहर बरपाना शुरू किया. सिराज ने एक ही ओवर में 4 विकेट लेकर तहलका मचा दिया. श्रीलंकाई पारी के दौरान सिराज की गेंदबाजी कहर बनाकर श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर टूटी, सिराज ने 7 ओर में 21 रन देकर 6 विकेट लिए. सिराज की गेंदबाजी के कारण ही श्रीलंका की पूरी टीम केवल 50 रन ही बना सकी. बाद में भारत ने 6.1 ओवर में 51 रन बनाकर मैच को 10 विकेट से जीत लिया.
अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाली है. 22 सितंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं