Shahnawaz Dahani Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान हुआ है लेकिन टीम के ऐलान के साथ ही पाकिस्तान का एक गेंदबाज पाकिस्तानी बोर्ड पर भड़क गया. दरअसल, जैसे ही टीम का ऐलान हुआ वैसे ही पाकिस्तानी गेंदबाज शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) ने एक ट्वीट किया और और लिस्ट ए में किए गए परफॉर्मेंस के आंकड़ों की तस्वीर भी शेयर की और लिखा, "ऐसा लग रहा है कि दहानी पाकिस्तानी गेंदबाज नहीं है." शाहनवाज दहानी का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. दहानी ने अपने दूसरे ट्वीट में पाकिस्तानी पत्रकारों पर भी निशाना साधा और लिखा कि, "एक भी पत्रकार या क्रिकेट फैन्स चयनकर्ताओं से सवाल पूछने या फिर ये आंकड़े दिखाने की हिम्मत नहीं है." हालांकि जब पाकिस्तानी मीडिया में इन ट्वीट ने बवाल मचाया तो पाकिस्तानी गेंदबाज ने दोनों ट्वीट को अपने ट्विटर से हटा लिए.
PCB will Take Action Against Shahnawaz Dahani for criticising journalists or the selection Committee for no reason. pic.twitter.com/9khHSbiGG9
— Shaharyar Ejaz 🏏 (@SharyOfficial) August 10, 2023
Shahnawaz Dahani isn't happy with the Selection of Asia Cup Squad 😢#Cricket #Pakistan #AsiaCup2023 pic.twitter.com/by1KdEd3Vi
— Fawad Abbas (@iamfknpti) August 11, 2023
शाहनवाज दहानी ने सोशल मीडिया पर जो रायता फैलाना है उसको लेकर पाकिस्तानी बोर्ड एक्शन ले सकता है. हालांकि अभी कोई लेटेस्ट अपडेट नहीं है. दहानी ने पाकिस्तान के लिए अबतक 2 वनडे और 11 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल मिलाकर 9 विकेट अपने नाम करने में सफलता पाई है. इसके अलावा शाहनवाज ने लिस्ट ए क्रिकेट में 31 मैच में 56 विकेट अपने नाम करने में सफलता पाई है,
Shahnawaz Dahani has now deleted his tweet and the reply to my tweet with his stat. I believe he didn't have any bad intentions, not sure he tweeted it himself or his agent did. I hope there's nothing more than a warning. The PCB should educate cricketers about the usage of…
— Farid Khan (@_FaridKhan) August 11, 2023
दरअसल, बुधवार को, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और राष्ट्रीय पुरुष चयन समिति के प्रमुख इंजमाम-उल-हक ने एशिया कप और अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा की है. 18 खिलाड़ियों की टीम 22 से 26 अगस्त तक श्रीलंका में अफगानिस्तान से भिड़ेगी, और एशिया कप के लिए इसमें से 17 खिलाड़ियों को चुना जाएगा, 30 अगस्त से एशिया कप का आगाज होने वाला है.
एशिया कप में पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा. बता दें कि एशिया कप 2023 में पाकिस्तान में 4 मैच खेले जाएंगे और बाकी के सभी मैच श्रीलंका में आयोजित होंगे.
एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, सऊद शकील (केवल अफगानिस्तान सीरीज), नसीम शाह, सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, तैय्यब ताहिर, उसामा मीर
एशिया कप 2023 का शेड्यूल
30 अगस्त: पाकिस्तान vs नेपाल - मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश vs श्रीलंका - कैंडी
2 सितंबर: भारत vs पाकिस्तान - कैंडी
3 सितंबर: बांग्लादेश vs अफगानिस्तान - लाहौर
4 सितंबर: भारत vs नेपाल - कैंडी
5 सितंबर: श्रीलंका vs अफगानिस्तान - लाहौर
6 सितंबर: A1 Vs B2 - लाहौर
9 सितंबर: B1 vs B2 - कोलंबो ( श्रीलंका vs बांग्लादेश हो सकता है)
10 सितंबर: A1 vs A2 - कोलंबो (भारत vs पाकिस्तान हो सकता है)
12 सितंबर: A2 vs B1 - कोलंबो
14 सितंबर: A1 vs B1 - कोलंबो
15 सितंबर: A2 vs B2 - कोलंबो
17 सितंबर: फाइनल - कोलंबो
--- ये भी पढ़ें ---
* रोहित ने सूर्यकुमार की वनडे में भूमिका को लेकर दिया बड़ा इशारा, भारतीय कप्तान बोले कि...
* तिलक वर्मा की World Cup में नंबर-4 पर खेलने की बात, कुछ यह जवाब दिया रोहित शर्मा ने
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं