
Asia Cup 2023 को लेकर फिलहाल स्थिति साफ नहीं हो पा रही है. कभी ख़बर आती है कि टूर्नामेंट शायद कैंसिल हो सकता है. कभी टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर ले जाने के बारे में ख़बरें आती हैं. यानी कि एशिया कप होगा या नहीं होगा, इस पर पुख़्ता अपडेट नहीं मिल पा रही है. इसी बीच एक और ख़बर आ रही है कि पाकिस्तान ने ये शर्त रखी है कि पाकिस्तानी सरकार की तरफ से पीसीबी को पूरा समर्थन है. अगर बीसीसीआई एशिया कप को हाईब्रिड मॉडल में कराने पर राज़ी नहीं होता है तो पाकिस्तान भी विश्व कप खेलने भारत नहीं आएगा और उनकी तरफ से ये बात पक्की है.पीसीबी अध्यक्ष नज़म सेठी ने हाल ही में स्पोर्ट्स तक के साथ बातचीत के दौरान इस मुद्दे पर खुलकर बात की.
साथ ही बड़ी अपडेट ये है कि अब एशिया कप दो फेज़ में खेला जा सकता है. पहले फेज़ में टूर्नामेंट के मैच पाकिस्तान में होंगे. जिसमें भारत के अलावा सभी टीमों के मैच खेले जाएंगे. वहीं दूसरे फेज़ में भारत के मैच खेले जाएंगे.
नज़म सेठी (Nazam Sethi) ने हाल ही में कहा कि "उन्होंने एशियन क्रिकेट कॉन्सिल के सामने हाईब्रिड मॉडल पेश किया. जिसमें दो हफ्ते का प्रोग्राम है. जिसमें पहले हफ्ते श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल की टीमें पाकिस्तान आ जाएंगी और अपने मैच खेले लेंगी. इसके बाद जो न्यूट्रल वेन्यू होगा,वहां पर हम अपना बोरिया बिस्तर उठा कर चले जाएंगे. वहां इंडिया और बाकी की टीमें अपने मैच खेले लेंगी. 7 दिन पाकिस्तान में और उसके बाद 10 से 15 दिन न्यूट्रल वेन्यू पर, ऐसे करके हम खेल लेंगे. सेठी ने कहा कि हमने ये तक कह दिया है कि "इंडिया-पाकिस्तान (India vs Pakistan) का फाइनल होता है तो भी हम न्यूट्रल वेन्यू पर खेल लेंगे. वहीं अगर पाकिस्तान या किसी और टीम का फाइनल होता है तब भी हम न्यूट्रल वेन्यू पर खेल लेंगें.क्योंकि हम होस्ट हैं, इसलिए हम चाहते हैं कि कुछ मैच पाकिस्तान में भी हों. सिक्योरिटी का कोई इश्यू नहीं होगा. लेकिन अगर ये बातें नहीं मानी जाती हैं तो पाकिस्तान एशिया कप नहीं खेलेगा. क्योंकि बहुत बार ऐसा हुआ है कि हम इंडिया में खेलने गए हैं और वे पाकिस्तान नहीं आए."
नज़म सेठी ने यहां तक कह दिया कि अगर भारत एशिया कप के अपने मैच पाकिस्तान में नहीं खेलेगा तो पाकिस्तान भी वनडे विश्व कप 2023 के अपने मैच भारत में नहीं खेलेगा.पीसीबी अध्यक्ष ने ये भी कहा कि सारी दुनिया आकर पाकिस्तान में खेल रही है लेकिन बीसीसीआई कहता है हम नहीं आ सकते, इंडिया की बास्केटबॉल टीम, इंडिया की कबड्डी टीम हो गई, इंडिया की ब्लाइंड टीम हो गई, ये सारे आकर पाकिस्तान में खेल रहे हैं. बीसीसीआई नहीं आ सकता, ये क्या बात हुई. नजम सेठी ने तो अपना इरादा साफ ज़ाहिर कर दिया है कि अगर भारत बीसीसीआई हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करता है तो पाकिस्तान विश्व कप खेलने भारत नहीं आएगा.
--- ये भी पढ़ें ---
* IPL 2023 Playoff की रेस से बाहर होने के बाद कप्तान एडेन मार्करम ने गिनाया हार का कारण
* आईपीएल के 15 सीज़न में भी नहीं हुआ था ऐसा, गिल के शतक के साथ ही बन गया अनोखा रिकॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं