विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2022

SL vs BAN: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हराया, सुपर 4 में पहुंचे

SL vs BAN: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हराकर सुपर 4 स्टेज में प्रवेश कर लिया है. अफगानिस्तान के साथ श्रीलंका सुपर 4 में पहुंचने वाली ग्रुप B की दुसरी टीम हैं.

SL vs BAN: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हराया, सुपर 4 में पहुंचे
Sri Lanka vs Bangladesh

Asia Cup 2022 Sri Lanka vs Bangladesh : श्रीलंका ने गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2022 के रोमांचक मैच में बांग्लादेश को 2 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ दासुन शनाका की टीम ने सुपर 4 स्टेज में जगह बना ली. अफगानिस्तान के साथ श्रीलंका सुपर 4 में पहुंचने वाली ग्रुप B की दुसरी टीम बन गई है. दोनों ही टीमों ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और आखिरी तक मुकाबले में बने रहे. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी कर 184 रन का टारगेट रखा था, जिसे श्रीलंका ने 19.2 ओवर में 8 विकेट गवां कर हासिल किया. श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए, जबकि कप्तान दासुन शनाका ने 45 रन की पारी खेली. इस मैच से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर रहे असिथा फर्नांडो (नाबाद 10 रन) आखिरी ओवर में टीम के स्कोर को बराबरी पर ले आए थे, लेकिन आखिरी गेंद एक नो बॉल होने की वजह से श्रीलंका को एक रन एक्स्ट्रा मिला और टीम ये मुकाबला नाटकीय रूप से जीत गई. बांग्लादेश के लिए एबादोत हुसैन ने तीन विकेट चटकाए. 

SCORECARD

दोनों टीमों की प्लेइंग XI इस प्रकार रही: 

Sri Lanka (Playing XI): पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, वनिन्दु हसरंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो. 

Bangladesh (Playing XI): सब्बीर रहमान, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, महमूदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, एबादोत हुसैन.

Sri Lanka vs Bangladesh, 5th Match, Group B  Live Cricket Score, Commentary


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com