पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज ने रोहित शर्मा का उड़ाया मजाक
अफगानिस्तान के पाकिस्तान (AFG vs PAK) से हारते ही एशिया कप (Asia Cup) से भारत (India) का सफर खत्म हो गया. अब बस औपचारिक के तौर पर टीम इंडिया अफगानिस्तान के साथ मुकाबला करेगी. दरअसल एशिया कप (Asia Cup) के सुपर 4 राउंड में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को पाकिस्तान और फिर श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा. जिसके कारण ही भारतीय टीम का एशिया कप का फाइनल खेलने का सपना टूट गया. भारत के एशिया कप से बाहर होने पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर तंज कसा है.