पाकिस्तान ने अफगानिस्तान (Asia Cup AFG vs PAK) को रोमांचक मैच में 1 विकेट से हरा दिया. मैच के बाद अफगानिस्तान के फैन्स ने अपना आपा खो दिया और स्टेडियम में लगी कुर्सी को तोड़तेऔर फेंकते दिखे. जिसे देखकर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) भड़क गए और अफगानिस्तानी फैन्स के इस व्यवहार की निंदा करते हुए ट्वीट किया जिसमें उन्होंने पूर्व अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड प्रमुश शफीक स्टानिकजई (former Afghanistan Cricket Board chief Shafiq Stanikzai) को टैग करते हुए लिखा कि, 'अगर आप लोग खेल में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपके फैंस और आपके खिलाड़ियों दोनों को कुछ चीजें सीखने की जरूरत है.' अख्तर के इस ट्वीट को देखकर स्टानिकजई भड़क गए और पलटवार करते हुए पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज को चेतावनी भी दे डाली.
अजब-गजब ! अब 'अनचाहे रिकॉर्ड' में भी कोहली का पीछा नहीं छोड़ रहे बाबर आजम
स्टानिकजई ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर के ट्वीट को टैग करते हुए लिखा, 'आप भीड़ की भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर सकते हैं और क्रिकेट की दुनिया में ऐसी घटनाएं हुई हैं, आपको कबीर खान, इंजीमाम भाई से पूछना चाहिए और राशिद लतिफ से.. हमने उनके साथ कैसा व्यवहार किया. मैं आपको अगली बार एक सलाह दे रहा हूँ बात को राष्ट्र पे मत लेना..'
You can't control the emotions of the crowd and such incidents happened in the world of cricket multiple, you should go ask Kabir Khan, Inzimam Bhai and @iRashidLatif68 how we treated them. Am giving you an advice next time baat ko nation pe Mat lena https://t.co/JQTgzWBNqL
— Shafiq Stanikzai (@ShafiqStanikzai) September 7, 2022
दूसरी ओर असिफ अली और अफगानिस्तानी गेंदबाज के बीच हुआ मैदान पर लड़ाई को लेकर अफ़ग़ानिस्तान के क्रिकेटर गुलबदीन नाइब ने आसिफ को बैन करने की मांग करते हुए ट्वीट किया है.
This is stupidity at extreme level by Asif Ali and should be ban from the rest of the tournament, any bowler has the right to celebrate but being physical is not acceptable at all. @icc @ACCMedia1 pic.twitter.com/3ledpmM3mt
— Gulbadin Naib (@GbNaib) September 7, 2022
स्टानिकजई के इस पलटवार करने वाले ट्वीट का जवाब हालांकि अभी तक अख्तर ने नहीं दिया है. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाप मैच में अफगानिस्तान एक समय मैच जीतने के करीब था. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 11 रन चाहिए थे और उसके केवल एक विकेट ही शेष थे, लेकिन नसीम शाह ने लगातार 2 गेंद पर 2 छक्का लगाकर मैच का पासा पलट दिया और टीम को जीत दिला दी. पाकिस्तान जीत के साथ ही एशिया कप के फाइनल में पहुंच गया.
रिकी पोंटिंग ने चुने T20I के टॉप-5 खिलाड़ी, नंबर वन पर बाबर आजम नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दी जगह
बीच मैदान में आपस में भिड़े पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाड़ी , करना पड़ा बीच-बचाव, देखिए VIDEO
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं