India vs Pakistan, Super Four, Match 2 (A1 v A2) : जारी एशिया कप में रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप के सुपर 4 राउंड के तहत खेले गए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. भारत से जीत के लिए मिले 182 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही, जब उसके कप्तान बाबर आजम (14) को बिश्नोई ने जल्द ही चलता कर दिया. फखर जमां (15) भी जल्द ही पवेलियन लौट गए, लेकिन यहां से एक छोर पर पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (71 रन, 51 गेंद, 6 चौके,2 छक्के) ने भारत की राह मुश्किल कर दी. और फिर मोहम्मद नवाज (42 रन, 20 गेंद, 6 चौके, 2 छक्कों) ने भारतीय गेंदबाजों पर ऐसा प्रहार किया कि पाकिस्तान की जीत एकतरफा लगने लगी, लेकिन फिर गिरे विकेटों से भारत ने मुकाबले में वापसी कर ली.
VIDEO: इन 5 गलतियों ने भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला हरा दिया. बाकी VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें
पाकिस्तान को आखिरी दो ओवरों में 26 और फिर आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन बनाने थे, जो उसने 5 विकेट और 1 गेंद बाकी रहते बना लिए. भारतीय गेंदबाजों ने खासकर 12वें ओवर के बाद से वैसी गेंदबाजी नहीं की, जिसकी उम्मीद की जा रही थी और वे समय पर रिजवान का विकेट नहीं निकाल सके. कुल मिलाकर 18वें ओवर में लेफ्टी पेसर अर्शदीप का आसान कैच छोड़ना भारत को बहुत ही ज्यादा भारी पड़ा क्योंकि उस समय आसिफ अली ने खाता भी नहीं खोला था. और यही आसिफ अली फिर 16 रन बनाकर नाबाद रहे. अगर अर्शदीप उस समय कैच पकड़ लेते, तो मैच की तस्वीर उलट होती. अर्शदीप के अलावा भी भारतीय टीम से कई बड़ी गलतियां हुईं, जो भारत की हार का सबब बनीं. अगर ये गलतियां नहीं हुई होतीं, तो मैच पर भारत का कब्जा होता.
पहली पाली में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य रखा है. और अगर भारत इस मजबूत स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा, तो उसका पूरा श्रेय पूर्व कप्तान विराट कोहली (60 रन, 44 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) को जाता है, जिन्होंने लंबे समय बाद "पुराने विराट" की झलक दिखाते हुए लगातार अर्द्धशतक जड़ते हुए बेहतरीन पारी खेली. पाकिस्तान से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद दोनों ओपनरों रोहित शर्मा और केएल राहुल ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती 5.1 ओवरों में ही 54 जोड़ डाले. लेकिन ये दोनों आउट हुए, तो नियमित अंतराल पर कुछ विकेट गिरे. सूर्यकुमार यादव (13), ऋषभ पंत (14) और हार्दिक पांड्या (0) सस्ते में पवेलियन लौट गए, लेकिन विराट ने एक छोर पर मोर्चा संभाले रखा और वह आखिरी ओवर में आउट हुए, तो दीपक हुड्डा ने भी 16 रन का उपयोगी योगदान दिया, तो आखिर में पाकिस्तान के खराब फील्डिंग भी की. और इससे भारत कोटे के 20 ओवरों में 7 विकेट पर 181 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा. शादाब खान ने दो और बाकी सभी बॉलरों ने एक-एक विकेट लिया.
इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारतीय इलेवन में तीन बदलाव किए गए हैं. आवेश खान, रवींद्र जडेजा और दिनेश कार्तिक इलेवन में नहीं हैं, जबकि इनकी जगह ऋषभ पंत, दीपक हूड्डा और रवि बिश्नोई इलेवन का हिस्सा हैं. चलिए मैच में खेलीं दोनों देशों की फाइनल XI पर गौर फरमा लें:
भारत: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. केएल राहुल 2. विराट कोहली 4. सूर्यकुमार यादव 5. हार्दिक पांड्या 6. ऋषभ पंत 7. दीपक हूड्डा 8. भुवनेश्वर कुमार 9. रवि बिश्नोई 10. युजवेंद्र चहल 11. अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान: 1. बाबर आजम (कप्तान) 2. मोहम्मद रिजवान 3. फखर जमां 4. इफ्तिखार अहमद 5. खुशदिल शाह 6. शादाब खान 7. आसिफ अली 8. मोहम्मद नवाज 9. हैरिस रऊफ 10. नसीम शाह 11. मोहम्मद हसनैन
India vs Pakistan, Super Four, Match 2 (A1 v A2) - Live Cricket Score, Commentary
रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने दी भारत को 5 विकेट से मात. अर्शदीप के फेंके आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर आसिफ अली ने सामने सीधा शॉट खेलकर दो रन लिए. और इसी के साथ ही पाकिस्तान ने भारत को 2 गेंद और पांच विकेट रहते मात दे दी.
भारत को मिला पांचवां विकेट, पाकिस्तान को बनाने हैं 2 गेंदों पर 2 रन
भुवनेश्वर ने 19वें ओवर में 19 रन दिए...और अब यहां से पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन बनाने हैं...
17.3: बहुत ही आसान कैच छोड़ दिया अर्शदीप ने.!! फैंस मायूस...खिलाड़ी मायूस..बच गए आसिफ अली
हार्दिक ने दिलाया रिजवान से छुटकारा, भारत को मिली चौथी सफलता. हार्दिक ने पांचवीें गेंद की गति बहुत कम कर ली..और रिजवान का बल्ला पहले चल गया, गेंद हवा में..मिडऑफ पर सूर्यकुमार के हाथों में...बनाए 51 गेंदों पर 71 रन
भुवनेश्वर ने सिर्फ 4 रन दिए..और नवाज से छुटकारा भी दिलाया...
भुवनेश्वर ने नवाज को चलता किया, भारत को मिली तीसरी कामयाबी. भुवनेश्वर की तीसरी गेंद को नवाज ने उड़ाने की कोशिश की, लेकिन लांगऑफ पर दीपक के हाथों लपके गए..20 गेंदोें पर बनाए 42 रन..
पारी के 15वें ओवर में चहल खा गए तीन चौके...और रन दे दिए 16..अभी तक का सबसे महंगा ओवर...मैच भारत के हाथ से छिटकता हुआ...
15वें ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर नवाज के हाथों लगातार दो चौके खा गए चहल
13.6: हार्दिक ने फेंके 14वें ओवर में नवाज से खाए दो चौके..और ओवर में दिए 12 रन....भारत को बहुत ज्यादा तलाश है तीसरे विकेट की..
13.3: हार्दिक की गेंद को कवर के ऊपर से भेज दिया नवाज ने ....चौका
पारी के फेंके 13वें ओवर में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने 11 रन लिए...भारत को विकेट लेना होगा यहां
नवाज ने एक छक्का जड़ा, तो बिश्नोई भी फेेंके 12वें ओवर में महंगे रहे...लेग स्पिनर ने 10 रन दिए ओवर में..पाकिस्तानी बल्लेबाजों को रोकना होगा...दोनों छोर से बड़े शॉट लगने शुरू हो गए हैं...
10.6: 11वें ओवर की पहली ही फुलटॉस पर छक्का खा गए, तो चहल के ओवर के सुर-ताल ही बिगड़ गए..ओवर में 10 रन चले गए..
पाकिस्तान का स्कोर 10 ओवर बाद 2 विकेट पर 76 रन..हार्दिक ने 10वें ओवर में 9 रन दिए..एक छ्क्के को छोड़कर बाकी गेंदें अच्छी फेंकीं पांड्या ने...आज दिन नहीं लग रहा हार्दिक का..
9.2: हार्दिक को फिर से बुलाया, लेकिन दूसरी गेंद पर मोहम्मद नवाज ने पुल करके लांगऑन के ऊपर से बेहतरीन छक्का जड़ दिया...
चहल ने दिलायी दूसरी सफलता, फखर जमां 15 रन बनाकर लौटे. तीसरी गेंद पर चौका जड़ने के बाद अगली गेंद पर फखर ने छ्क्का जड़ने की कोशिश की...लेकिन वह लांगऑन पर कोहली के हाथों लपके गए...बनाए 14 रन
7.6: रवि बिश्नोई की टाइट बॉलिंग दबाव बढ़ा रही है रिजवान और फखर पर..इस ओवर में सिर्फ 6 ही रन दिए रवि ने..पाकिस्तान का जरूरी रन औसत हर ओवर दस के पार चला गया है...
6.6: पारी का सातवां ओवर लेकर चहल आए..एक चौका भी खा गए..और रन दिए 7...पाक बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ रहा है..
पारी के छठे ओवर में लेफ्टी पेसर ने छ्क्का खाया...तो ओवर में रन भी बढ़ गए...8 रन दिए..और पाकिस्तान 6 ओवर बाद 1 विकेट पर 44 रन
रिजवान ने फाइनल लेग से अर्शदीप को भेज दिया छह रन के लिए..बेहतरीन शॉट
4.6: आखिरी गेंद पर रिजवान ने थर्डमैन से चौका जड़ा. और इस ओवर में पांड्या ने दिए 14 रन
पांचवां ओवर लेकर आए पांड्या...और रिजवान ने पुल करके पहली गेंद को फाइनल लेग के पार पहुंचा दिया...चौका
बिश्नोई ने दिलायी भारत को पहली सफलता, बाबर बना सके सिर्फ 14 रन. बाबर ने चौथी गेंद पर फ्लिक करने की कोशिश की...और शॉर्ट मिडविकेट पर रोहित शर्मा ने एक आसान कैच लपक लिया..बेहतरीन चौथा ओवर..3 रन देकर विकेट लिया रवि ने..
चौथा ओवर थमा दिया रोहित ने लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को...साहसिक फैसला...
2.6: भुवनेश्वर की आखिरी गेंद को बाबर ने मिडविकेट से खींचकर पुल से चौका लिया, तो इस ओवर में जाने वाने रनों की संख्या भी 7 हो गयी..
1.6: अर्शदीप की उम्र 21 साल है, लेकिन अपना पहला ओवर उन्होंने उम्र से कहीं परिपक्ववता से भरा डाला है...रन दिए सिर्फ 2....पाक बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ेगा...
0.1: एक चौका भुवनेश्वर कुमार खा गए...और इस ओवर से पाकिस्तान ने 9 रन लिए..
पाकिस्तान ने शुरू किया 182 रनों का पीछा, रिजवान और बाबर क्रीज पर
भारत ने पाकिस्तान को दिया 182 का टारगेट, विराट ने खेली 60 रन की पारी
विराट हुए 60 रन बनाकर आउट, भारत का सातवां विकेट गिरा
हुड्डा हुए 16 रन बनाकर आउट, भारत का छठा विकेट गिरा. नसीम शाह के 19वें ओवर की चौथी गेंद को दीपक ने उड़ाने की कोशिश की, लेकिन बाउंड्री पर लपके गए..बनाए 16 रन..
विराट ने छक्का जड़कर 36 गेंदों पर पूरा किया अर्द्धशतक. हसनैन के फेंके 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऑन साइड लॉफ्डेट शॉट से कोहली का छक्का...और 36 गेंदों पर जड़ दिया अर्द्धशतक...लगातार दूसरा पचासा
हैरिस सोहेल के फेंके 17वें ओवर से भारत ने 8 रन लिए..एक चौका हुड्डा ने जड़ा, तो कोहली ने अच्छे सिंगल्स-डबल्स लिए....कोहली इस ओवर के बाद 47 पर हैं..
हैरिस रऊफ की तीसरी गेंद को मिडऑफ के दायीं तरफ से भेज दिया डुड्डा ने...हल्का सा इन-साइड-आउट...चौका
हैरिस रऊफ की तीसरी गेंद को मिडऑफ के दायीं तरफ से भेज दिया डुड्डा ने...हल्का सा इन-साइड-आउट...चौका
शादाब खान का पाकिस्तान के लिए बढ़िया ओवर...सिर्फ 5 ही रन दिए इस लेग स्पिनर ने...हूडा रनों के लिए जूझते दिखाई पड़े, तो विराट बड़ा शॉट नहीं खेल सके...
हार्दिक पांड्या खाता भी नहीं खोल सके, भारत का पांचवां विकेट गिरा. सिर्फ दो गेंद खेलने वाले पांड्या शॉट को जमीन पर नहीं रख सके और शॉर्ट गेंद पर मिडविकेट पर नवाज के हाथों लपके गए.
ऋषभ पंत हुए 14 रन बनाकर आउट, भारत का चौथा विकेट गिरा, शादाब खान की गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश..और गेंद सीधी स्कवॉयर लेग पर आसिफ अली के हाथों में ...12 गेंदों पर 14 रन
शादाब की चौथी गेंद पर कदमों का इस्तेमाल..लेकिन गेंद बल्ले से लगकर विकेटकीपर के बराबर से चली गयी...चौका
नसीम शाह आए थे यह ओवर लेकर, लेकिन दो चौके खा गए..और रन दिए उन्होंने 13...एक चौका विराट का..एक पंत का
12.4: शाह की छोटी गेंद..और पंत ने पुल करके बटोर लिया ...चौका
12.1: बदलाव के तौर पर फिर से नसीम शाह आए..और विराट ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए पहुंचा दिया कवर से चौका...पुराने कोहली की झलक !
11.6: नवाज ने फेंके 12वें ओवर में पंत पर अंकुश लगाया...सिर्फ चार ही रन दिए लेफ्टी स्पिनर नवाज ने..
मोहम्मद हसमैन ने फेंका था 11वां ओवर...दो वाइड भी फेंकी..थोड़े नवर्स दिखायी दिए...भारत ने इस ओवर में बना 8 रन
10.2: हसनैन ब्रेक के बाद आए..और दूसरी छोटी गेंद पर कोहली ने पुल जड़ दिया...चौका
भारत को लगा बड़ा झटका, तीसरा विकेट गिरा, सूर्यकुमार बना सके सिर्फ 13 रन. सूर्यकुमार यादव नवाज की गेंद पर स्लॉग स्वीप लगाने की कोशिश में डीप स्कवॉयर लेग पर लपके गए.
शादाब के इस ओवर में विराट ओर सूर्यकुमार ने मिलकर नौ रन लिए...रन तो आ रहे हैं...
8.1: विराट ने कट किया, लेकिन टॉप ऐज लेकर शॉर्ड थर्डमैन की तरफ गयी..बाल-बाल बचे कोहली..खराब फील्डिंग...और चौका
नवाज ने पारी के आठवें ओवर में 8 रन दिए..और भारत का स्कोर है 2 विकेट के नुकसान पर 81 रन
भारत के दो विकेट गिर गए हैं..विराट और सूर्यकुमार क्रीज पर हैं....देखते हैं कि यहां से भारत की एप्रोच कैसी रहती है.
सातवां ओवर लेकर शादाब खान आए हैं....स्पिनर की इंट्री होे गयी है...
भारत को लगा पहला झटका, कप्तान रोहित 28 रन बनाकर आउट. हैरिस के पावर प्ले के आखिरी ओवर की गेंद को रोहित ने उड़ाने की कोशिश की, लेकिन टॉप ऐज लेकर गेंद हवा में गयी...एक मुश्किल कैच लिया खुशदिल ने...रोहित ने बनाए 16 गेंदों पर 28 रन
4.6: लेफ्टी स्पिनर आए, लेकिन रुकने के मूड में नहीं हैं रोहित और राहुल...ओवर से लिए 8 रन
4.1: गेंदबाजी में बदलाव के तौर पर लेफ्टी स्पिनर मोहम्मद नवाज आए...और राहुल ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए सामने से जड़ दिया...चौका
4.1: गेंदबाजी में बदलाव के तौर पर लेफ्टी स्पिनर मोहम्मद नवाज आए...और राहुल ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए सामने से जड़ दिया...चौका
3.6: हैरिस रऊफ आए, लेकिन वह भी पिटे..चौथे ओवर में 12 रन लिए भारतीय ओपनरों ने और स्कोर पहुंच गया बिना नुकसान के 46 रन
3.1: बदलाव के तौर पर हैरिस रऊफ आए...और रोहित ने सामने से जड़ दिया बेहतरीन चौका
2.6: नसीम शाह की आखिरी गेंद पर केएल ने एक अजीब सा शॉट खेला...कलाइयां घूमी..कुछ-कुछ हॉफ हेलीकॉप्टर शॉट..सामने से छक्का.. 3 ओवर बाद भारत बिना नुकसान के 34 रन
2.1: नसीम शाह ने घसियाले विकेट पर स्लोअर वन फेंकी, तो राहुल ने सामने मिडऑफ के ऊपर से गेंद को भेज दिया...छक्का....राहुल भी हाथ खोलते हुए..
हसनैन के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद को सामने सर्किल के ऊपर से रोहित ने भेज दिया...चौका...मूड में दिख रहे हैं रोहित..बेहतरीन शॉट
यह युवा पेसर मैच का दूसरा ओवर लेकर आया है...
पहले ओवर की आकिरी गेंद...और एक अच्छी ऊंचाई पर थी यह..और रोहित ने स्कवॉयर लेग के ऊपर से टांग दिया...छक्का
नसीम शाह की चौथी गेंद पर रोहित का कदमों का इस्तेमाल...मारना चाहते थे मिडऑफ के ऊपर से..गेंद गयी कवर और प्वाइंट के ऊपर से...चौका
दोनों ओपनर रोहित और केएल राहुल क्रीज पर हैं..देखते हैं कि कैसी शुरुआत देते हैं दोनों इस बार
आवेश खान, रवींद्र जडेजा और दिनेश कार्तिक इलेवन में नहीं हैं, जबकि इनकी जगह ऋषभ पंत, दीपक हूड्डा और रवि बिश्नोई इलेवन का हिस्सा हैं.
भारत: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. केएल राहुल 2. विराट कोहली 4. सूर्यकुमार यादव 5. हार्दिक पांड्या 6. ऋषभ पंत 7. दीपक हूड्डा 8. भुवनेश्वर कुमार 9. रवि बिश्नोई 10. युजवेंद्र चहल 11. अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर एक और मेगा मुकाबले में भारत को पहले बल्लेबाजी थमायी है..
Pakistan have won the toss and elect to bowl first.
- BCCI (@BCCI) September 4, 2022
Live - https://t.co/xhki2AW6ro #INDvPAK #AsiaCup202 pic.twitter.com/mxxy1wDwKp
कुछ ऐसी है पिच: एक्सपर्ट बता रहे हैं कि पिच पर घास है. ऐसे में शुरुआत में तो इस पिच पर सीम और स्विंग की उम्मीद की जा सकती है. अकरम ने कहा कि सीमर को यहां ज्यादा मदद मिलेगी और टॉस जीतने वाली टीम को पहले गेंदबाजी करनी चाहिए. वहीं, मांजरेकर ने कहा कि अगर भारत तीन स्पिनरों को खिलाने पर विचार कर रहा है, तो उसे फिर से सोचना चाहिए. कुल मिलाकर पिच पेसर फ्रैंडली है
इस मीम में बहुत ज्यादा सच्चाई है..आप समझ सकते हैं
#INDvsPAK #AsiaCup2022
- Shaikh Sohail 🇮🇳 (@S_sohail_18) September 2, 2022
Hotstar owner after two consecutive Sundays with INDIA vs Pakistan matches pic.twitter.com/tIuABN1VAM
पूर्व क्रिकेटर कैफ कह रहे हैं कि यह मुकाबले के भीतर मुकाबला है...!
There are many reasons to watch today's game. For me it's India's Top 3 vs Raw Pak Pace. Rohit, KL, Virat can tackle speed but with young Pak speedsters you never know. Don't miss this contest within the contest. #Indvspak
- Mohammad Kaif (@MohammadKaif) September 4, 2022
हमेशा की तरह ही पूर्व क्रिकेटरों के बीच मुकाबले को लेकर गजब का उत्साह है..ऐसे ट्वीट देखे जा सकते है ं
India vs Pakistan has begun already!!!! @IrfanPathan @wasimakramlive #INDvsPAK @StarSportsIndia
- Scott Styris (@scottbstyris) September 4, 2022
Good luck today gents pic.twitter.com/c09cvQkg2c
मैच शुरू होने की टाइमिंग आगे बढ़ रही है, तो माहौल भी बनना शुरू हो गया है...सोशल मीडिया पर तो मेगा मुकाबले को लेकर धूम है..
#INDvsPAK2022 #AsiaCup #INDvsPAK
- Babar Bhatti 🇵🇰 (@Babarbhatti22) September 4, 2022
Let me know who will be tha winner of to day?? pic.twitter.com/JT0hjNzi4l