विज्ञापन
3 years ago
दुबई:

India vs Pakistan, Super Four, Match 2 (A1 v A2) : जारी एशिया कप में रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप के सुपर 4 राउंड के तहत खेले गए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. भारत से जीत के लिए मिले 182 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही, जब उसके कप्तान बाबर आजम (14) को बिश्नोई ने जल्द ही चलता कर दिया. फखर जमां (15) भी जल्द ही पवेलियन लौट गए, लेकिन यहां से एक छोर पर पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (71 रन, 51 गेंद, 6 चौके,2 छक्के) ने भारत की राह मुश्किल कर दी. और फिर मोहम्मद नवाज (42 रन, 20 गेंद, 6 चौके, 2 छक्कों) ने भारतीय गेंदबाजों पर ऐसा प्रहार किया कि पाकिस्तान की जीत एकतरफा  लगने लगी, लेकिन फिर गिरे विकेटों से भारत ने मुकाबले में वापसी कर ली.

VIDEO: इन 5 गलतियों ने भारत को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला हरा दिया. बाकी VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें

पाकिस्तान को आखिरी दो ओवरों में 26 और फिर आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन बनाने थे, जो उसने 5 विकेट और 1 गेंद बाकी रहते बना लिए.  भारतीय गेंदबाजों ने खासकर 12वें ओवर के बाद से वैसी गेंदबाजी नहीं की, जिसकी उम्मीद की जा रही थी और वे समय पर रिजवान का विकेट नहीं निकाल सके. कुल मिलाकर 18वें ओवर में लेफ्टी पेसर अर्शदीप का आसान कैच छोड़ना भारत को बहुत ही ज्यादा भारी पड़ा क्योंकि उस समय आसिफ अली ने खाता भी नहीं खोला था. और यही आसिफ अली फिर 16 रन बनाकर नाबाद रहे. अगर अर्शदीप उस समय कैच पकड़ लेते, तो मैच की तस्वीर उलट होती. अर्शदीप के अलावा भी भारतीय टीम से कई बड़ी गलतियां हुईं, जो भारत की हार का सबब बनीं. अगर ये गलतियां नहीं हुई होतीं, तो मैच पर भारत का कब्जा होता.

SCORE BOARD

पहली पाली में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य रखा है. और अगर भारत इस मजबूत स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा, तो उसका पूरा श्रेय पूर्व कप्तान विराट कोहली (60 रन, 44 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का)  को जाता है, जिन्होंने लंबे समय बाद "पुराने विराट" की झलक दिखाते हुए लगातार अर्द्धशतक जड़ते हुए बेहतरीन पारी खेली. पाकिस्तान से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद दोनों ओपनरों रोहित शर्मा और केएल राहुल ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती 5.1 ओवरों में ही 54  जोड़ डाले. लेकिन ये दोनों आउट हुए, तो नियमित अंतराल पर कुछ विकेट गिरे. सूर्यकुमार यादव (13), ऋषभ पंत (14) और हार्दिक पांड्या (0) सस्ते में पवेलियन लौट गए, लेकिन विराट ने एक छोर पर मोर्चा संभाले रखा और वह आखिरी ओवर में आउट हुए, तो दीपक हुड्डा ने भी 16 रन का उपयोगी योगदान दिया, तो आखिर में पाकिस्तान के खराब फील्डिंग भी की. और इससे भारत कोटे के 20 ओवरों में 7 विकेट पर 181 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा. शादाब खान ने दो और बाकी सभी बॉलरों ने एक-एक विकेट लिया.

इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारतीय इलेवन में तीन बदलाव किए गए हैं. आवेश खान, रवींद्र जडेजा और दिनेश कार्तिक इलेवन में नहीं हैं, जबकि इनकी जगह ऋषभ पंत, दीपक हूड्डा और रवि बिश्नोई इलेवन का हिस्सा हैं. चलिए मैच में खेलीं दोनों देशों की फाइनल XI पर गौर फरमा लें: 

भारत: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. केएल राहुल 2. विराट कोहली 4. सूर्यकुमार यादव 5. हार्दिक पांड्या 6. ऋषभ पंत 7. दीपक हूड्डा 8. भुवनेश्वर कुमार 9. रवि बिश्नोई 10. युजवेंद्र चहल 11. अर्शदीप सिंह

पाकिस्तान: 1. बाबर आजम (कप्तान) 2. मोहम्मद  रिजवान 3. फखर जमां 4. इफ्तिखार अहमद 5. खुशदिल शाह 6. शादाब खान 7. आसिफ अली 8. मोहम्मद नवाज 9. हैरिस रऊफ 10. नसीम शाह 11. मोहम्मद हसनैन
 

India vs Pakistan, Super Four, Match 2 (A1 v A2) - Live Cricket Score, Commentary

India Vs Pakistan Live: जीत गया पाकिस्तान
 रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने दी भारत को 5 विकेट से मात. अर्शदीप के फेंके आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर आसिफ अली ने सामने सीधा शॉट खेलकर दो रन लिए. और इसी के साथ ही पाकिस्तान ने भारत को 2 गेंद और पांच विकेट रहते मात दे दी.
Ind vs Pak Live Score:
भारत को मिला पांचवां विकेट, पाकिस्तान को बनाने हैं 2 गेंदों पर 2 रन
India Vs Pakistan Live: भुवी का बहुत महंगा ओवर
भुवनेश्वर ने 19वें ओवर में 19 रन दिए...और अब यहां से पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रन बनाने हैं...
Ind vs Pak Live Score: यह क्या कर दिया अर्शदीप
17.3: बहुत ही आसान कैच छोड़ दिया अर्शदीप ने.!! फैंस मायूस...खिलाड़ी मायूस..बच गए आसिफ अली

Ind vs Pak score: रिजवान तो गए
हार्दिक ने दिलाया रिजवान से छुटकारा, भारत को मिली चौथी सफलता. हार्दिक ने पांचवीें गेंद की गति बहुत कम कर ली..और रिजवान का बल्ला पहले चल गया, गेंद हवा में..मिडऑफ पर सूर्यकुमार के हाथों में...बनाए 51 गेंदों पर 71 रन
Ind vs Pak Live Score: भुवी का बेहतरीन 16वां ओवर
भुवनेश्वर ने सिर्फ 4 रन दिए..और नवाज से छुटकारा भी दिलाया...
India Vs Pakistan Live: भारत को तीसरा विकेट
भुवनेश्वर ने नवाज को चलता किया, भारत को मिली तीसरी कामयाबी. भुवनेश्वर की तीसरी गेंद को नवाज ने उड़ाने की कोशिश की, लेकिन लांगऑफ पर दीपक के हाथों लपके गए..20 गेंदोें पर बनाए 42 रन..
India Vs Pakistan Live: हार्दिक का बहुत ही महंगा ओवर
पारी के 15वें ओवर में चहल खा गए तीन चौके...और रन दे दिए 16..अभी तक का सबसे महंगा ओवर...मैच भारत के हाथ से छिटकता हुआ...
Ind vs Pak Live Score: लगातार दो चौके चहल को
15वें ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर नवाज के हाथों लगातार दो चौके खा गए चहल
Ind vs Pak Match: फिर पिट गए हार्दिक
13.6: हार्दिक ने फेंके 14वें ओवर में नवाज से खाए दो चौके..और ओवर में दिए 12 रन....भारत को बहुत ज्यादा तलाश है तीसरे विकेट की..
Ind vs Pak Live Score: नवाजिश चौका
13.3: हार्दिक की गेंद को कवर के ऊपर से भेज दिया नवाज ने ....चौका
Ind vs Pak score: अर्शदीप का महंगा ओवर
पारी के फेंके 13वें ओवर में पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने 11 रन लिए...भारत को विकेट लेना होगा यहां
Ind vs Pak Live Score: बिश्नोई का महंगा ओवर
नवाज ने एक छक्का जड़ा, तो बिश्नोई भी फेेंके 12वें ओवर में महंगे रहे...लेग स्पिनर ने 10 रन दिए ओवर में..पाकिस्तानी बल्लेबाजों को रोकना होगा...दोनों छोर से बड़े शॉट लगने शुरू हो गए हैं...
India Vs Pakistan Live: चहल का महंगा ओवर
10.6: 11वें ओवर की पहली ही फुलटॉस पर छक्का खा गए, तो चहल के ओवर के सुर-ताल ही बिगड़ गए..ओवर में 10 रन चले गए..
Ind vs Pak Live Score: आधी पारी खत्म पाकिस्तान की
पाकिस्तान का स्कोर 10 ओवर बाद 2 विकेट पर 76 रन..हार्दिक ने 10वें ओवर में 9 रन दिए..एक छ्क्के को छोड़कर बाकी गेंदें अच्छी फेंकीं पांड्या ने...आज दिन नहीं लग रहा हार्दिक का..
Ind vs Pak Match: नवाजिश छ्क्का
9.2: हार्दिक को फिर से बुलाया, लेकिन दूसरी गेंद पर मोहम्मद नवाज ने पुल करके लांगऑन के ऊपर से बेहतरीन छक्का जड़ दिया...
Ind vs Pak Live Score:
चहल ने दिलायी दूसरी सफलता, फखर जमां 15 रन बनाकर लौटे. तीसरी गेंद पर चौका जड़ने के बाद अगली गेंद पर फखर ने छ्क्का जड़ने की कोशिश की...लेकिन वह लांगऑन पर कोहली के हाथों लपके गए...बनाए 14 रन
Ind vs Pak Live Score: बिश्नोई का बढ़िया ओवर
7.6: रवि बिश्नोई की टाइट बॉलिंग दबाव बढ़ा रही है रिजवान और फखर पर..इस ओवर में सिर्फ 6 ही रन दिए रवि ने..पाकिस्तान का जरूरी रन औसत हर ओवर दस के पार चला गया है...
Ind vs Pak Live Score: चहल का पहला ओवर
6.6: पारी का सातवां ओवर लेकर चहल आए..एक चौका भी खा गए..और रन दिए 7...पाक बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ रहा है..
Ind vs Pak score: अर्शदीप का महंगा ओवर
पारी के छठे ओवर में लेफ्टी पेसर ने छ्क्का खाया...तो ओवर में रन भी बढ़ गए...8 रन दिए..और पाकिस्तान 6 ओवर बाद 1 विकेट पर 44 रन
India Vs Pakistan Live: बेहतरीन छक्का
रिजवान ने फाइनल लेग से अर्शदीप को भेज दिया छह रन के लिए..बेहतरीन शॉट

India Vs Pakistan Live: महंगा ओवर रहा हार्दिक का
4.6: आखिरी गेंद पर रिजवान ने थर्डमैन से चौका जड़ा. और इस ओवर में पांड्या ने दिए 14 रन
Ind vs Pak Live Score: हार्दिक आए, चौका खाए
पांचवां ओवर लेकर आए पांड्या...और रिजवान ने पुल करके पहली गेंद को फाइनल लेग के पार पहुंचा दिया...चौका
India Vs Pakistan Live:
 बिश्नोई ने दिलायी भारत को पहली सफलता, बाबर बना सके सिर्फ 14 रन. बाबर ने चौथी गेंद पर फ्लिक करने की कोशिश की...और शॉर्ट मिडविकेट पर रोहित शर्मा ने एक आसान कैच लपक लिया..बेहतरीन चौथा ओवर..3 रन देकर विकेट लिया रवि ने..
Ind vs Pak score: गेंदबाजी में बदलाव
चौथा ओवर थमा दिया रोहित ने लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को...साहसिक फैसला...
Ind vs Pak score: चौके ने बिगाड़ा ओवर
2.6: भुवनेश्वर की आखिरी गेंद को बाबर ने मिडविकेट से खींचकर पुल से चौका लिया, तो इस ओवर में जाने वाने रनों की संख्या भी 7 हो गयी..
India Vs Pakistan Live: अर्शदीप का बढ़िया ओवर
1.6: अर्शदीप की उम्र 21 साल है, लेकिन अपना पहला ओवर उन्होंने उम्र से कहीं परिपक्ववता से भरा डाला है...रन दिए सिर्फ 2....पाक बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ेगा...
Ind vs Pak Live Score: भुवी का महंगा ओवर
0.1: एक चौका भुवनेश्वर कुमार खा गए...और इस ओवर से पाकिस्तान ने 9 रन लिए..
Ind vs Pak Live Score:
 पाकिस्तान ने शुरू किया 182 रनों का पीछा, रिजवान और बाबर क्रीज पर
Ind vs Pak Live Score:
भारत ने पाकिस्तान को दिया 182 का टारगेट, विराट ने खेली 60 रन की पारी
Ind vs Pak Live Score:
 विराट हुए 60 रन बनाकर आउट, भारत का सातवां विकेट गिरा
India Vs Pakistan Live:
हुड्डा हुए 16 रन बनाकर आउट, भारत का छठा विकेट गिरा. नसीम शाह के 19वें ओवर की चौथी गेंद को दीपक ने उड़ाने की कोशिश की, लेकिन बाउंड्री पर लपके गए..बनाए 16 रन..
India Vs Pakistan Live:
विराट ने छक्का जड़कर 36 गेंदों पर पूरा किया अर्द्धशतक. हसनैन के फेंके 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऑन साइड लॉफ्डेट शॉट से कोहली का छक्का...और 36 गेंदों पर जड़ दिया अर्द्धशतक...लगातार दूसरा पचासा
India Vs Pakistan Live: 8 रन लिए ओवर से
हैरिस सोहेल के फेंके 17वें ओवर से भारत ने 8 रन लिए..एक चौका हुड्डा ने जड़ा, तो कोहली ने अच्छे सिंगल्स-डबल्स लिए....कोहली इस ओवर के बाद 47 पर हैं..
India Vs Pakistan Live: हुड्डा का बेहतरीन चौका
हैरिस रऊफ की तीसरी गेंद को मिडऑफ के दायीं तरफ से भेज दिया डुड्डा ने...हल्का सा इन-साइड-आउट...चौका
India Vs Pakistan Live: हुड्डा का बेहतरीन चौका
हैरिस रऊफ की तीसरी गेंद को मिडऑफ के दायीं तरफ से भेज दिया डुड्डा ने...हल्का सा इन-साइड-आउट...चौका
India Vs Pakistan Live: रन नहीं आए 16वें ओवर में
शादाब खान का पाकिस्तान के लिए बढ़िया ओवर...सिर्फ 5 ही रन दिए इस लेग स्पिनर ने...हूडा रनों के लिए जूझते दिखाई पड़े, तो विराट बड़ा शॉट नहीं खेल सके...
Ind vs Pak Live Score:
हार्दिक पांड्या खाता भी नहीं खोल सके, भारत का पांचवां विकेट गिरा. सिर्फ दो गेंद खेलने वाले पांड्या शॉट को जमीन पर नहीं रख सके और शॉर्ट गेंद पर मिडविकेट पर नवाज के हाथों लपके गए.
India Vs Pakistan Live: पंत आउट
ऋषभ पंत हुए 14 रन बनाकर आउट, भारत का चौथा विकेट गिरा, शादाब खान की गेंद पर रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश..और गेंद सीधी स्कवॉयर लेग पर आसिफ अली के हाथों में ...12 गेंदों पर 14 रन
India Vs Pakistan Live: पंत का चौका
शादाब की चौथी गेंद पर कदमों का इस्तेमाल..लेकिन गेंद बल्ले से लगकर विकेटकीपर के बराबर से चली गयी...चौका
India vs Pakistan, Super Four, Match 2: भारत के लिए बढ़िया रहा 13वा्ं ओवर
नसीम शाह आए थे यह ओवर लेकर, लेकिन दो चौके खा गए..और रन दिए उन्होंने 13...एक चौका विराट का..एक पंत का
India vs Pakistan, Super Four, Match 2: शुरू हो गए पंत
12.4: शाह की छोटी गेंद..और पंत ने पुल करके बटोर लिया ...चौका
India vs Pakistan, Super Four, Match 2: कोहली का पुराना अंदाज!
12.1: बदलाव के तौर पर फिर से नसीम शाह आए..और विराट ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए पहुंचा दिया कवर से चौका...पुराने कोहली की झलक !
India vs Pakistan, Super Four, Match 2: अभी तक का बेस्ट ओवर
11.6: नवाज ने फेंके 12वें ओवर में पंत पर अंकुश लगाया...सिर्फ चार ही रन दिए लेफ्टी स्पिनर नवाज ने..
India vs Pakistan, Super Four, Match 2: 11वें ओवर में 8 रन
मोहम्मद हसमैन ने फेंका था 11वां ओवर...दो वाइड भी फेंकी..थोड़े नवर्स दिखायी दिए...भारत ने इस ओवर में बना 8 रन
India vs Pakistan, Super Four, Match 2: विराट चौका
10.2: हसनैन ब्रेक के बाद आए..और दूसरी छोटी गेंद पर कोहली ने पुल जड़ दिया...चौका
India vs Pakistan, Super Four, Match 2: कुमार का सूर्य अस्त !
भारत को लगा बड़ा झटका, तीसरा विकेट गिरा, सूर्यकुमार बना सके सिर्फ 13 रन. सूर्यकुमार यादव नवाज की गेंद पर स्लॉग स्वीप लगाने की कोशिश में डीप स्कवॉयर लेग पर लपके गए.
India vs Pakistan, Super Four, Match 2: नौवां ओवर खत्म
शादाब के इस ओवर में विराट ओर सूर्यकुमार ने मिलकर नौ रन लिए...रन तो आ रहे हैं...
India vs Pakistan, Super Four, Match 2: विराट चौका!
8.1: विराट ने कट किया, लेकिन टॉप ऐज लेकर शॉर्ड थर्डमैन की तरफ गयी..बाल-बाल बचे कोहली..खराब फील्डिंग...और चौका
India vs Pakistan, Super Four, Match 2: नवाज का ओवर खत्म
नवाज ने पारी के आठवें ओवर में 8 रन  दिए..और भारत का स्कोर है 2 विकेट के नुकसान पर 81 रन
India vs Pakistan, Super Four, Match 2: आठवां ओवर नवाज के हाथ
भारत के दो विकेट गिर गए हैं..विराट और सूर्यकुमार क्रीज पर हैं....देखते हैं कि यहां से भारत की एप्रोच कैसी रहती है.
India vs Pakistan, Super Four, Match 2: बॉलिंग में बदलाव
सातवां ओवर लेकर शादाब खान आए हैं....स्पिनर की इंट्री होे गयी है...
India vs Pakistan, Super Four, Match 2: रोहित आउट
 भारत को लगा पहला झटका, कप्तान रोहित 28 रन बनाकर आउट. हैरिस के पावर प्ले के आखिरी ओवर की गेंद को रोहित ने उड़ाने की कोशिश की, लेकिन टॉप ऐज लेकर गेंद हवा में गयी...एक मुश्किल कैच लिया खुशदिल ने...रोहित ने बनाए 16 गेंदों पर 28 रन
India vs Pakistan, Super Four, Match 2: नवाज भी पिटे
4.6: लेफ्टी स्पिनर आए, लेकिन रुकने के मूड में नहीं हैं रोहित और राहुल...ओवर से लिए 8 रन
India vs Pakistan, Super Four, Match 2: नवाज का स्वागत चौके से
4.1: गेंदबाजी में बदलाव के तौर पर लेफ्टी स्पिनर मोहम्मद नवाज आए...और राहुल ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए सामने से जड़ दिया...चौका
India vs Pakistan, Super Four, Match 2: नवाज का स्वागत चौके से
4.1: गेंदबाजी में बदलाव के तौर पर लेफ्टी स्पिनर मोहम्मद नवाज आए...और राहुल ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए सामने से जड़ दिया...चौका
India vs Pakistan, Super Four, Match 2: हैरिस रऊफ भी पिटे
3.6: हैरिस रऊफ आए, लेकिन वह भी पिटे..चौथे ओवर में 12  रन लिए भारतीय ओपनरों ने और स्कोर पहुंच गया बिना नुकसान के 46 रन
India vs Pakistan, Super Four, Match 2: हैरिस का स्वागत चौके से
3.1: बदलाव के तौर पर हैरिस रऊफ आए...और रोहित ने सामने से जड़ दिया बेहतरीन चौका
Asia Cup 2022: India vs Pakistan: केएल का हॉफ हेलीकॉप्टर शॉट
2.6: नसीम शाह की आखिरी गेंद पर केएल ने एक अजीब सा शॉट खेला...कलाइयां घूमी..कुछ-कुछ हॉफ हेलीकॉप्टर शॉट..सामने से छक्का.. 3 ओवर बाद भारत बिना नुकसान के 34 रन
India vs Pakistan, Super Four, Match 2: केएल भी मूड में
2.1: नसीम शाह ने घसियाले विकेट पर स्लोअर वन फेंकी, तो राहुल ने सामने मिडऑफ के ऊपर से गेंद को भेज दिया...छक्का....राहुल भी हाथ खोलते हुए..
India vs Pakistan, Super Four, Match 2: रोहित का बेहतरीन चौका
हसनैन के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद को सामने सर्किल के ऊपर से रोहित ने भेज दिया...चौका...मूड में दिख रहे हैं रोहित..बेहतरीन शॉट
India vs Pakistan, Super Four, Match 2: दूसरा ओवर हसनैन का
यह युवा पेसर मैच का दूसरा ओवर लेकर आया है...
India vs Pakistan, Super Four, Match 2: रोहित छक्का
पहले ओवर की आकिरी गेंद...और एक अच्छी ऊंचाई  पर थी यह..और रोहित ने स्कवॉयर लेग के ऊपर से टांग दिया...छक्का
India vs Pakistan, Super Four, Match 2: रोहित चौका!
नसीम शाह की चौथी गेंद पर रोहित का कदमों का इस्तेमाल...मारना चाहते थे मिडऑफ के ऊपर से..गेंद गयी कवर और प्वाइंट के ऊपर से...चौका
India vs Pakistan, Super Four, Match 2: भारतीय बैटिंग शुरू
दोनों ओपनर रोहित और केएल राहुल क्रीज पर हैं..देखते हैं कि कैसी शुरुआत देते हैं दोनों इस बार
India vs Pakistan, Super Four, Match 2: भारतीय इलेवन में किए गए 3 बदलाव..जान लें

आवेश खान, रवींद्र जडेजा और दिनेश कार्तिक इलेवन में नहीं हैं, जबकि इनकी जगह ऋषभ पंत, दीपक हूड्डा और रवि बिश्नोई इलेवन का हिस्सा हैं. 

भारत: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. केएल राहुल 2. विराट कोहली 4. सूर्यकुमार यादव 5. हार्दिक पांड्या 6. ऋषभ पंत 7. दीपक हूड्डा 8. भुवनेश्वर कुमार 9. रवि बिश्नोई 10. युजवेंद्र चहल 11. अर्शदीप सिंह

India vs Pakistan, Super Four, Match 2: भारत पहले बल्लेबाजी करगेा
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर एक और मेगा मुकाबले में भारत को पहले बल्लेबाजी थमायी है..
India vs Pakistan, Super Four, Match 2: कुछ ऐसी है दुबई की पिच
कुछ ऐसी है पिच: एक्सपर्ट बता रहे हैं कि पिच पर घास है. ऐसे में शुरुआत में तो इस पिच पर सीम और स्विंग की उम्मीद की जा सकती है. अकरम ने कहा कि सीमर को यहां ज्यादा मदद मिलेगी और टॉस जीतने वाली टीम को पहले गेंदबाजी करनी चाहिए. वहीं, मांजरेकर ने कहा कि अगर भारत तीन स्पिनरों को खिलाने पर विचार कर रहा है, तो उसे फिर से सोचना चाहिए. कुल मिलाकर पिच पेसर फ्रैंडली है
India vs Pakistan, Super Four, Match 2: प्रसारक की बल्ले-बल्ले
इस मीम में बहुत ज्यादा सच्चाई है..आप समझ सकते हैं 


India vs Pakistan, Super Four, Match 2: कैफ कारण बता रहे हैं कि क्यों यह मैच देखने को बेताब हैं
पूर्व क्रिकेटर कैफ कह रहे हैं कि यह मुकाबले के भीतर मुकाबला है...!


India vs Pakistan, Super Four, Match 2: पूर्व दिग्गजों में भी गजब का उत्साह है
हमेशा की तरह ही पूर्व क्रिकेटरों के बीच मुकाबले को लेकर गजब का उत्साह है..ऐसे ट्वीट देखे जा सकते है ं


India vs Pakistan, Super Four, Match 2: माहौल बनने लगा है
मैच शुरू होने की टाइमिंग आगे बढ़ रही है, तो माहौल भी बनना शुरू हो गया है...सोशल मीडिया पर तो मेगा मुकाबले को लेकर धूम है..
India vs Pakistan, Super Four, Match 2: आपका स्वागत है
नमस्कार दोस्तों, आपका बहुत-बहुत स्वाग है हमारी सबसे तेज और लाइव  कवरेज में..आपको मिलेगी ताजा जानकारी और बेहतरीन स्टोरियां...