विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2023

"यह एक दुर्लभ उदाहरण है..", मोहम्मद रिजवान के रन आउट को देखकर ठनका अश्विन का माथा

Ashwin on Mohammad Rizwan run out: नेपाल के खिलाफ मैच में मोहम्मद रिजवान जिस अंदाज में रन आउट हुए हैं, उसने सुर्खियां बटोर ली है. अश्विन ने भी इसपर रिएक्ट किया है.

"यह एक दुर्लभ उदाहरण है..", मोहम्मद रिजवान के रन आउट को देखकर ठनका अश्विन का माथा
मोहम्मद रिजवान के रन आउट को देखकर ठनका अश्विन का माथा

Ashwin on Mohammad Rizwan run out: एशिया कप (Asia Cup) में पहले मैच में नेपाल के खिलाफ पाकिस्तान को शानदार 238 रनों से जीत मिली, पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने शानदार 151 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर इफ्तिकार अहमद ने 109 रन बनाए .दोनों की पारी के दम पर पाकिस्तान ने 342 का स्कोर खड़ा किया था जिसके बाद नेपाल की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 104 रन ही बना सकी. पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया लेकिन मैच के दौरान कुछ ऐसी गलतियां भी देखने को मिली, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स भी बने.

खासकर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan run out) के रन आउट को लेकर फैन्स सोशल मीडिया पर लगातार रिएक्ट करते नजर आए. वहीं, अश्विन (Ashwin react) ने भी सोशल मीडिय पर इस रन आउट को लेकर अपनी राय साझा की और ये भी बताया कि किस कारण रिजवान रन आउट हुए.

--- ये भी पढ़ें ---
*
Asia Cup 2023: विनर टीम को इतने करोड़ की मिलेगी इनामी राशि, होगी पैसों की बरसात, जानिए डिटेल्स

अश्विन ने X पर रिजवान के रन आउट को लेकर लिखा, "थ्रो की ऊंचाई के कारण रिजवान के लिए बचना मुश्किल हो गया था, लेकिन किसी ऐसे खिलाड़ी के लिए जो आम तौर पर विकेटों के बीच दौड़ते हुए हर समय अपना विकेट बचाने के लिए डाइव लगाते हैं, वह कवर करने के लिए डाइव नहीं लगाए तो यह दुर्लभ उदाहरण है, और इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था..रिजवान को स्पिन के खिलाफ स्वीप करना पसंद है और बिना हेलमेट के यह इसे और भी विचित्र बना देता है."

दरअसल, हुआ ये था कि फील्डर के थ्रो से बचने के लिए रिजवान ने खुद क्रीज के अंदर जाने से रोक दिया. जिसके कारण थ्रो सीधे स्टंप पर लगी और रिजवान रन आउट हो गए. 

मैच की बात करें तो दोनों देशों के बीच यह पहला  वनडे मैच था और पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने नेपाल के गेंदबाजों की अनुभवहीनता का पूरा फायदा उठाया। नेपाल के क्षेत्ररक्षकों ने खराब प्रदर्शन कर पाकिस्तान के बल्लेबाजों को 25 से 30 अधिक रन बनाने का मौका दिया.

बाबर ने 131 गेंद की पारी में 14 चौके और चार छक्के की मदद से 151 रन बनाये जबकि इफ्तिखार ने 71 गेंद की नाबाद पारी में 11 चौके और चार छक्के की मदद से 109 रन बनाये. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 214 रन की साझेदारी पाकिस्तान के लिये नया रिकॉर्ड है, इससे पहले यह रिकॉर्ड यूनूस खान और उमर अकमल (176 रन) के नाम था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com