
IND vs ENG 1st Test: इंग्लैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को यहां दूसरी पारी में 178 रन बनाकर भारत को 420 रन का लक्ष्य दिया. इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 241 रन की बढ़त हासिल की थी. इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रूट ने 40 जबकि ओली पोप ने 28 रन बनाए. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) ने छह विकेट हासिल किए. अश्विन का टेस्ट में यह 28वां 5 विकेट हॉल है. अबतक अश्विन ने कुल 386 विकेट ले लिए हैं. अश्विन का यह 75वां टेस्ट मैच है. अश्विन ने एक खास कमाल अपने टेस्ट करियर में कर दिखाया है.
Well done @ashwinravi99 for yet another 6 wicket haul.. keep it up
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 8, 2021
टेस्ट क्रिकेट में अश्विन 75 टेस्ट मैचों तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में पहले नंबर पर मुरलीधरन हैं जिन्होंने अपने टेस्ट करियर के पहले 75वें टेस्ट तक कुल 420 विकेट चटका लिए थे. वहीं. अश्विन ने अपने 75 टेस्ट मैच कर 386 विकेट लिए हैं. अश्विन ने ऐसा कर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड हेडली और ग्लेन मैकग्रा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
PAK vs SA: मैदान पर दिखा अद्भूत नजारा, पाकिस्तानी खिलाड़ी 'बिल्ली' को भगाते हुए दिखे..देखें Video
स्टेन ने अपने 75 टेस्ट तक कुल 383 विकेट लिए थे. हेडली ने 75 टेस्ट मैच तक 375 विकेट चटकाए थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मैक्ग्रा ने अपने टेस्ट करियर के 75वें टेस्ट तक 358 विकेट लेने में सफल रहे थे. बता दें कि चेन्नई टेस्ट मैच में अश्विन ने 9 विकेट अपने नाम किए, इंग्लैंड की पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 6 विकेट लेने में सफल रहे.
A bowling spell to cherish for @ashwinravi99 at his home ground.#INDvENG pic.twitter.com/1j9tmXmPYw
— BCCI (@BCCI) February 8, 2021
अपने टेस्ट करियर में अश्विन ने 7 बार टेस्ट मैच में 10 विकेट चटकाए हैं. वर्तमान में अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं. कुंबले (619), कपिल देन (431) और हरभजन सिंह (417) अश्विन ने ज्यादा विकेट टेस्ट क्रिकेट में चटकाए हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं