विज्ञापन
This Article is From Feb 22, 2016

एशिया कप में टीम इंडिया की तेज़ गेंदबाज़ी की 'जान' होगी नेहरा-बुमराह की जोड़ी

एशिया कप में टीम इंडिया की तेज़ गेंदबाज़ी की 'जान' होगी नेहरा-बुमराह की जोड़ी
एश्‍ािया कप में आशीष नेहरा टीम इंडिया के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं।
नई दिल्‍ली: आशीष नेहरा और जसप्रीत बुमराह की उम्र में बेशक 14 साल का फासला हो, लेकिन ये दोनों एशिया कप में टीम इंडिया की तेज़ गेंदबाज़ी की धार रहने वाले हैं। अनुभव और युवा शक्ति के इस मिश्रण  ने टीम इंडिया के लिए हाल-फिलहाल में बहुत अच्छे नतीजे दिए हैं। इस जोड़ी में सीनियर नेहरा का मानना है कि "मैंने जसप्रीत को मज़ाक में कहा कि जब मैंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया तब तुम 5 साल के थे, लेकिन ये मज़ाक था, वैसे मैं उसको सिखाने के साथ-साथ उससे सीखता भी हूं।'

हमेशा सीखते रहना चाहते हैं नेहरा  
हमेशा सीखने की इस भूख ने ही नेहरा को इस टी-20 के दौर में भी ज़िंदा रखा है। टीम इंडिया में वापसी करने के बाद नेहरा ने 6 मैचों में 7 विकेट निकाले हैं। पावर-प्ले में कप्तान धोनी के लिए वे किफायती साबित हुए हैं। 36 साल की उम्र में ऐसा करना आसान नहीं, लेकिन नेहरा को अपनी ताकत और कमज़ोरी पता थी। नेहरा ने बांग्लादेश रवाना होने से पहले बयान दिया कि " अनुभव बाज़ार में नहीं खरीदा जाता। मुझे कई लोगों ने कहा है कि आप 15 साल पहले जैसे दिखते थे आज भी वैसे ही दिखते हो। मैंने हमेशा ये दिमाग में रखकर ट्रेनिंग की कि मुझे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना है।अगर सिर्फ़ घरेलू मैचों को सोचकर ट्रेन करो तो 6 महीने में उसके लायक भी नहीं रह जाते।"

इन दोनों गेंदबाज के हाल के प्रदर्शन से खुश हैं धोनी
कप्तान धोनी भी टीम इंडिया के इस कॉम्बिनेशन से खुश हैं और खुलकर इनकी तारीफ़ करने से भी वे नहीं हिचकिचाए। धोनी का कहना है "इन दो तेज़ गेंदबाज़ों ने हाल-फिलहाल में टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।" मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में नेहरा पर दबाव ज़रूर रहेगा, लेकिन इसी मौके का वे फ़ायदा भी उठा सकते हैं। अगर एशिया कप में भी नेहरा-बुमराह की जोड़ी कामयाब रही तो वर्ल्ड टी-20 में भी कप्तान इन पर ही भरोसा जताएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एशिया कप, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह, टीम इंडिया, तेज गेंदबाजी, Asia Cup, Ashish Nehra, Jasprit Bumrah, Team India, Fast Bowling