विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2021

Ashes 2021-22: पहले टेस्ट के लिए शेन वार्न ने चुनी ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग XI, इस खिलाड़ी को शामिल कर चौंका दिया

Ashes 2021-22: एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच 8 दिसंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.

Ashes 2021-22: पहले टेस्ट के लिए शेन वार्न ने चुनी ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग XI, इस खिलाड़ी को शामिल कर चौंका दिया
शेन वार्न ने चुनी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI

Ashes 2021-22: एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच 8 दिसंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. लेकिन वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वार्न (Shane Warne) ने पहले टेस्ट से पहले अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. वॉर्न ने अपनी प्लेइंग इलेवन में ट्रैविस हेड को विकेटकीपर के तौर पर चुना है. इसके अलावा उन्होंने 3 तेज गेंदबाज और एक स्पिनर को पहला टेस्ट मैच खेलाने की वकालत अपनी प्लेइंग इलेवन के जरिए की है. वैसे,  क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए एलेक्स कैरी को पूर्व कप्तान टिम पेन की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का मौका दिया है.

हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस को कहा- 'बाय-बाय', इमोशनल मैसेज के साथ शेयर की खास तस्वीरें

कैरी को इंग्लैंड के खिलाफ गाबा पर 8 दिसंबर से शुरू हो रही एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिये आस्ट्रेलिया टीम में जगह दी गई है, कारी को इंग्लैंड मूल के जोश इंगलिस पर तरजीह दी गई. कैरी ने आस्ट्रेलिया के लिये वनडे और टी20 प्रारूप में 83 मैच खेले हैं, वह वेस्टइंडीज के खिलाफ इस साल सीरीज के दौरान वनडे कप्तान भी रहे.

एक महिला सहकर्मी को चार साल पहले अश्लील मैसेज भेजने का मामला हाल ही में प्रकाश में आने के बाद पेन ने कप्तानी छोड़ दी थी.  उनकी जगह पैट कमिंस को कप्तान और स्टीव स्मिथ को उपकप्तान बनाया गया है.

IPL 2022: पूर्व कोच का बयान, इसे बनाया जाना चाहिए RCB का नया कप्तान

शेन वार्न की प्लेइंग XI
डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस, पैट कमिंस (कप्तान), झाय रिचर्डसन, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड

 भाषा के साथ

आस्ट्रेलिया टीम :
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नैथन ल्योन, माइकल नेसर, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ (उप कप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन और डेविड वॉर्नर.

(भाषा के साथ)

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com