Ashes 2021-22: एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 146 रन से हराकर सीरीज पर 4-0 से कब्जा कर लिया. इंग्लैंड को जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 271 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 124 रन बनाकर आउट हो गई. इंग्लैंड के आखिरी 9 विकेट केवल 42 रन पर गिरे. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट मैच को आसानी से जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिस, स्कॉट बोलैंड और कैमरून ग्रीन को 3-3 विकेट मिला. टेस्ट मैच के तीसरे दिन होबार्ट में कुल 17 विकेट गिरे. तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिरे तो वहीं इंग्लैंड के पूरे 10 विकेट गिरे. पूरा स्कोरकार्ड
तीसरे दिन जब ऑस्ट्रेलिया ने खेलना शुरू किया तो टीम का स्कोर 3 विकेट पर 37 रन था लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 155 रन आउट हो गई. इस तरह से इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने 271 का टारगेट दिया था. इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड (Mark Wood) ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 37 रन देकर 6 विकेट लिए. इसके अलावा स्टुअर्ट ब्रॉड को भी 3 विकेट मिला.
अनुष्का ने कोहली के लिए लिखा इमोशनल पत्र, बोलीं- दाढ़ी सफेद होने से लेकर आपमें काफी कुछ और देखा..'
The celebrations continue for Australia #Ashes pic.twitter.com/ecc2y16KSf
— ICC (@ICC) January 16, 2022
लेकिन हैरानी की बात ये रही कि इंग्लैंड की टीम 38.5 ओवर में 124 रन बनाकर आउट हो गई. इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन जैक क्राउली ने बनाए. क्राउली ने 66 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए. बता दें कि एक समय इंग्लैंड का स्कोर 68 रन था और एक भी विकेट नहीं गिरा था लेकिन इसके बाद 56 रन पर इंग्लैंड ने अपने सभी विकेट गंवा दिए.
Four.
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 16, 2022
Nil. #Ashes pic.twitter.com/F6Ccoh4SCS
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में खेले गए पिछले 3 एशेज सीरीज में इंग्लैंड को एक भी टेस्ट में जीत नहीं मिली है. ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज में पिछले 13 मैच में इंग्लैंड एक भी मैच नहीं जीत पाई है हालांकि 2 टेस्ट ड्रा करने में सफल रही है.
ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया. उन्होंने सीरीज में सबसे अधिक 357 रन भी बनाए. 2 शतक जड़ा.
एशेज सीरीज 2021-22
पहला टेस्ट - ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट से जीता
दूसरा टेस्ट - ऑस्ट्रेलिया 275 रन से जीता
तीसरा टेस्ट - ऑस्ट्रेलिया एक पारी और 14 रन से जीता
चौथा टेस्ट - मैच ड्रा
पांचवां टेस्ट - ऑस्ट्रेलिया 146 रन से जीता
विराट कोहली ने टेस्ट की भी कप्तानी छोड़ी, इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी जानकारी .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं