अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Cricket TEam) के पूर्व कप्तान असगर अफगान (Asghar Afghan) ने क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. 31 अक्टूबर को नामीबिया के खिलाफ होने वाला मैच उनके करियर का आखिरी मैच होगा. अपने करियर में अफगान ने 114 वनडे और 6 टेस्ट मैच खेले हैं. इसके अलावा नामीबिया के खिलाफ मैच से पहले तक उन्होंने 75 टी 20 मैच खेल लिए हैं. तीनों फॉर्मेट में असगर अफगान ने कुल 4215 रन बनाए हैं. असगर ने 115 मैचों में अफगानिस्तान टीम की कप्तानी की थी. बता दें कि असगर अफगान पहले अफगानी कप्तान हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी की थी.
Afghanistan's ex captain Asghar Afghan who holds the highest winning streak as a captain in T20 internationals surpassing Indian legend Ms Dhoni by one extra win, decides to bid farewell with all formats of cricket in Afghanistan's third match against Namibia at @T20WorldCup.
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 30, 2021
1/1 pic.twitter.com/4nxfeoctjj
टेस्ट में असगर की कप्तानी में अफगानिस्तान ने 2 टेस्ट में जीत और 2 टेस्ट मैच में हार का सामना किया है. इसके अलावा 59 वनडे मैचों में असगर अफगानी ने कप्तानी की थी. जिसमें अफगानिस्तान को 34 मैचों में जीत और 21 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. टी-20 में 42 मैचों में Asghar Afghan ने अफगानिस्तान टीम की कप्तानी की थी जिसमें 42 में जीत मिली है.
@ACBofficials welcomes and respects his decision, expresses gratitudes for his services to the country. It will take a lot of hard work for young Afghan cricketers to fill his shoes.
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 30, 2021
1/2
साल 2009 में असगर ने स्कॉलैंड के साथ खेलकर वनडे में डेब्यू किया था. इसके अलावा 2010 में उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. इसके साथ-साथ अफगान के पास टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच बतौर कप्तान जीतने का रिकॉर्ड हैं. उन्होंने धोनी के रिकॉर्ड को तोड़कर यह मुकाम हासिल किया था. धोनी ने टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान 41 मैचों में जीत हासिल की थी.
31 अक्टूबर को अफगानिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में नामीबिया के साथ भिड़ेगी. पिछले मैच में अफगानिस्तान को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
VIDEO: INDIA vs NZ: भारतीय टीम में क्या बदलाव ज़रूरी? कहीं देर ना हो जाए, बोले एक्सपर्ट्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं